विश्व युवा कौशल दिवस 2020 के अवसर पर प्रधानमंत्री का युवाओं के लिए संबोधन

0
1300
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

विश्व युवा कौशल दिवस 2020:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस 2020 (World Youth Skills Day 2020) के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया | यह दिन स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के शुरुआत की 5वीं वर्षगांठ का प्रतीक है | इस अवसर को चिन्हित करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा एक डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है |

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्किल इंडिया अभियान (Skill India Abhiyan) की शुरुआत की गई | प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सुबह 11.10 बजे भाषण युवाओं के नाम सन्देश दिया | यह भारत सरकार की एक पहल है जो देश के युवाओं को स्किल सेट के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक और अधिक उत्पादक बनाते हैं |

यही नहीं स्किल इंडिया कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (National Skill Qualification Framework) के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से जुड़े होते हैं |

विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री का युवाओं को संबोधन:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस 2020 (World Youth Skills Day 2020) के मौके पर युवाओं को संबोधित किया | प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है, आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है | बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है, आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं |

विश्व युवा कौशल दिवस

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब श्रमिकों की मैपिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को आसानी होगी | प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे चला जाए | इसका एक ही मंत्र है कि आप स्किल को मजबूत बनाएं | अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा | प्रधानमंत्री ने कहा कि हर सफल व्यक्ति को अपने स्किल को सुधारने का मौका सीखना चाहिए, अगर कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है |

संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है | मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी | वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे | हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है, जो दूसरों से आपको अलग बनाती है |

इसके लिए देशभर में सैकड़ों प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले गए | ITIs की संख्या बढ़ाई गई, उसमें लाखों नई seats जोड़ी गई | इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा लोगों का skill development किया जा चुका है | और यह अभियान निरंतर जारी है | युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर स्किल को सीखते रहेंगे तो जीवन में उत्साह बनेगा | कोई किसी भी उम्र में स्किल सीख सकता है | प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक संस्था के साथ काम करता था, तब हम जीप में जाने वाले थे तब जीप खराब हो गई | हम सभी ने जीप में धक्के मारे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, तब हमने एक मैकेनिक को बुला लिया जब उसने आकर दो मिनट में ठीक किया |

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उसने बीस रुपये मांगे, जब हमने उससे इतने अधिक पैसे लेने का कारण मांगा तो उसने कहा कि मैं दो मिनट के काम का पैसा नहीं ले रहा हूं, बल्कि बीस साल से जो काम करके अनुभव जुटाया है उसका पैसा ले रहा हूं | युवाओं से मोदी ने कहा कि किताबों में पढ़कर या वीडियो देखकर आप साइकिल चलाने की प्रक्रिया जान सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ ज्ञान है | अगर सच्चाई में आपको साइकिल चलानी है तो वहां स्किल चाहिए | आज भारत में ज्ञान और skill में अंतर को समझते हुए काम किया जा रहा है |

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) को आज पांच साल पूरे हो गए हैं | इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय (Ministry of Skill Development) की ओर से डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here