विश्व युवा कौशल दिवस 2020: भारत में कौशल भारत मिशन की 5वी वर्षगांठ

0
1939
World Youth Skills Day 2020
World Youth Skills Day 2020

विश्व युवा कौशल दिवस 2020:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस 2020 (World Youth Skills Day 2020) के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया | यह दिन स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के शुरुआत की 5वीं वर्षगांठ का प्रतीक है | इस अवसर को चिन्हित करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा एक डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है |

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्किल इंडिया अभियान (Skill India Abhiyan) की शुरुआत की गई | प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सुबह 11.10 बजे भाषण युवाओं के नाम सन्देश दिया | यह भारत सरकार की एक पहल है जो देश के युवाओं को स्किल सेट के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक और अधिक उत्पादक बनाते हैं |

यही नहीं स्किल इंडिया कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (National Skill Qualification Framework) के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से जुड़े होते हैं |

विश्व युवा कौशल दिवस 2020 की थीम:-

इस वर्ष विश्व युवा कौशल विकास दिवस की थीम “Skills for a Resilient Youth” है  |

इस दिवस का उद्देश्य वर्ष 2030 के आगामी सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) हेतु रोजगार के लिए शिक्षा और कौशल पर निम्न दो लक्ष्यों के प्रस्ताव को बढ़ावा देना है-

  • लक्ष्य-4 समावेशी और समान गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसर को बढ़ावा देना |
  • सभी के लिए, समावेशी और सतत आर्थिक विकास, रोजगार और प्रतिष्ठित काम को बढ़ावा देना |

इस अवसर पर भारत में कौशल भारत मिशन (Skill India Mission) की 5वी वर्षगांठ मनाई जाएगी |

  • युवाओं को कौशल बनाने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की स्थापना साल 2014 में की गयी थी |
  • मंत्रालय ने स्किल इंडिया में आने वाले राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन,  कौशल विकास एवं उद्यमिता (​Entrepreneur Ship) के लिए राष्ट्रीय नीति, स्किल डेवलपमेंट लोन स्‍कीम और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत साल 2022 तक कुल 40 करोड़ लोगों को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा है|
विश्व युवा कौशल दिवस, World Youth Skills Day 2020

विश्व युवा कौशल दिवस 2020 की मुख्य बातें:-

  • प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी |
  • इसका लक्ष्य देश के युवाओं को कुशल बनाकर उनके लिए रोजगार अवसरों को बढ़ाना है |
  • इसी के तहत ही साल 2016 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गई थी |
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी |
    • इसका उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास कर उनके लिए रोजगार अवसरों को बढ़ाना है |
    • सरकार PMKVY के जरिये कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देती है |
    • इससे युवाओं के रोजगार के लायक योग्यता और तकनीकी विशेषता पैदा होती है, ताकि वह पूरी तरह से नौकरी, रोजगार के लिए तैयार हो सके और कंपनियों को उनके प्रशिक्षण पर पैसा न खर्च करना पड़े | 
  • स्किल इंडिया मिशन के तहत 2022 तक 40 करोड़ लोगों को रोजगार पाने लायक स्किल ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है|
  • PMKVY में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र दिये गए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here