Aadhar Card Ko Bank Khate Se Kaise Link Karen  रिज़र्व बैंक के आदेशानुसार एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है की सभी बैंक खातों से सम्बंधित खाताधारकों के आधार नंबर को उनके खातों से लिंक किया जाये | रिज़र्व बैंक के आदेश का पालन करते हुए समय से आप भी अपने बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक करा लें अन्यथा आपका बैंक एकाउंट बंद हो सकता है साथ में अभी तक सरकार द्वारा मिलने वाली किसी भी प्रकार की सब्सिडी भी जो भी आप प्राप्त करते हैं बंद कर दी जाएगी |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने यूनियन बैंक के खाते में आधार नंबर लिंक करा सकते हैं | आधार नंबर को खाते से लिंक करने के लिए दो प्रक्रिया हैं पहली ऑफलाइन दूसरी ऑनलाइन

ऑफलाइन :- इस प्रक्रिया में आपको खुद बैंक की शाखा में जाना होगा जहाँ आपने खाता खुलवाया है यदि आपको आधार नंबर अपने खाते से लिंक कराना है तो बैंक पासबुक एवं आधार की मूल प्रति के साथ एक -2 फोटो प्रति भी ले जाएँ और सम्बंधित शाखा में जमा करें कुछ दिनों में आपका आधार नंबर आपके खाते में बैंक द्वारा लिंक कर दिया जायेगा

ऑनलाइन : –   ऐसे खाताधारक जिन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट कर रखी हो खुद अपने मोबाइल से आधार कार्ड लिंक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लिंक कर सकते हैं नीचे हम प्रोसेस बता रहे हैं

STEP 1:  सबसे पहले आप यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.unionbankonline.co.in/ पर जाएँ | और  Retail User Login पर क्लिक करें |

STEP 2 :  अब यूजर आई डी एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करें 

STEP 3 :  जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपकी स्क्रीन में होम पेज दिखाई देगा जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे उनमे से आधार लिंक का ऑप्शन चुनें जैसा की नीचे इमेज रेड बॉक्स में दिखाया गया है |

STEP 4 :  

  1. अब अपना बारह अंकों का आधार नंबर एंटर करें
  2. कन्फर्म करने के लिए फिर से अपना आधार नंबर एंटर करें
  3. आधार कार्ड में जो नाम अंकित हो लिखें
  4. रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें
  5. अपनी ईमेल आई डी एंटर करें
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करें 

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा और  घंटे में आपका आधार कार्ड आपके अकाउंट से लिंक हो जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here