About Aadhaar (आधार के बारे में):

आधार संख्‍या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति‍ हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। नामांकन के इच्‍छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है, न्‍यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्‍ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी-डुप्‍लिकेशन प्रणाली के जरिए विशिष्‍टता प्राप्‍त की जाती है, डी-डुप्‍लिकेशन के बाद केवल एक आधार ही सृजि‍त किया जाता है।

जनसांख्यिकीय सूचनानाम, जन्मतिथि‍ (सत्‍यापित) अथवा आयु (घोषित), लिंग, पता, मोबाइल नंबर (ऐच्छिक) और ईमेल आईडी (ऐच्छिक)
बॉयोमीट्रिक सूचनादस उंगलियों के निशान, दो आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर

आधार नम्‍बर एक लागत प्रभावी ऑनलाईन विधि द्वारा प्रमाणीय है। डुप्‍लीकेट और फर्जी पहचान समाप्‍त करने के लिए यह अद्वितिय और काफी मजबूत है और विभिन्‍न सरकारी कल्‍याण योजनाओं ओर सेवाओं के प्रभावी वितरण, पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने हेतु एक बुनियादी/प्राथमिक पहचान के रूप में इसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह दुनियाभर में अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को स्‍टेट ऑफ द आर्ट डिजीटल और ऑनलाईन पहचान नि:शुल्‍क प्रदान की जा रही है जिससे देश में सेवा वितरण कार्यों की संभावाना को बदलने की क्षमता है।

आधार नम्‍बर किसी प्रकार की आसूचना से भी रहित है और यह जाति, धर्म, आय, स्‍वास्‍थ्‍य और भूगोल के आधार पर लोगो की बाह्य रूपरेखा नहीं है। आधार नम्‍बर पहचान का सबूत है तथापि यह आधार नम्‍बर धारक को नागरिकता और अधिवास संबंधी कोई अधिकार प्रदान नहीं करता।

सामाजिक और वित्‍तीय समावेशन, सार्वजनिक क्षेत्र के वितरण सुधारों, राजकोषीय बजट के प्रबंधन सुविधा बढ़ाने के लिए और लोगों को प‍रेशानी रहित शासन प्रदान करने को बढ़ावा देने के लिए आधार एक रणनीतिक नीति उपकरण है। आधार कार्ड को एक स्‍थायी वित्‍तीय पते के रूप में और समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के वित्‍तीय समावेशन की सुविधा के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है और इसलिए वितरणात्‍मक न्‍याय और समानता के लिए यह एक उपकरण है। आधार पहचान मंच “डिजीटल इं‍डिंया” के प्रमुख स्‍तम्‍भों में से एक है जिसमें देश के प्रत्‍येक निवासी को एक अद्वितीय पहचानप्रदान की गई है।

अद्वितीयता, प्रमाणीकरण, वित्‍तीय पते और ई-केवाईसी जैसी अपने में निहित विशेषताओं के साथ आधार पहचान मंच, निवासी की आधार संख्‍या का प्रयोग करके विभिन्‍न सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के वितरण हेतु भारत सरकार को देश के निवासियों तक सीधे पहुंचने में सक्षम बनाता है।

Aadhaar number se Aadhar card download karen:-

आपके पास आधार नंबर है और आप दोबारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं इसके लिए आप नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप1 :  सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट को ओपन करना होगा  http://uidai.gov.in/  इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी आप उपरोक्त वेबसाइट ओपन कर सकते हैं | अब आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें

स्टेप2 : होम पेज ओपन होने के बाद My Aadhaar Services टैब के Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Download Aadhaar (डाउनलोड आधार) लिंक पर क्लिक करें|  

STEP 3 : नेक्स्ट स्टेप में या तो आप टॉप कार्नर में लॉगिन कर सकते हैं या थोड़ा पेज स्क्रीन कर डाउन करें और डाउनलोड आधार टैब पर क्लिक करें|  जैसा कि इमेज में दिखाया गया है|

NOTE:- Download Aadhaar (डाउनलोड आधार) लिंक पर क्लिक करते अपने आप एक नए पेज पर स्विच हो जायेगे | जहा पर आप को Download Aadhaar टैब पर क्लिक करना होगा| जैसा की इमेज में दिखाया गया है|

स्टेप4 :  Download Aadhaar टैब पर क्लिक करने पर ऐसा पेज ओपन होगा चूँकि आपके पास आधार नंबर है इसलिए आपको आधार के बगल वाली रेडियो बटन पर क्लिक करना है जैसा की इमेज मे दिखाया गया है | |

स्टेप 5 : आधार के बगल वाली रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद आप को अपना आधार नंबर एंटर करना होगा और साथ ही सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा|

स्टेप 6 : आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करने के बाद Send OTP पर click करना होगा| Send OTP पर क्लिक करते ही आधार में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर OTP (one time pin) आएगा| उसे एंटर करे|

स्टेप 7 : OTP (one time pin) एंटर करने के बाद Verify & Download बटन पर क्लिक करे |

स्टेप 8  : Verify & Download बटन पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर के डाउनलोड्स मे देख सकते हैं फिर आप फाइल पर क्लिक करें|

dwn

स्टेप 9 :आधार कार्ड पीडीऍफ़ को ओपन करने के लिए हमें पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी जो की इस प्रकार होता है आप के नाम के चार अक्षर (कैपिटल लेटर) और आप के जन्म का वर्ष (जैसे कि: 1997, 2000, 2015 आदि ) पासवर्ड एंटर करें  और सबमिट पर क्लिक करे | इसके बाद आप आधार कार्ड को देख सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं |

फिर भी यदि  आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने मे परेशानी होती है तो आप हमें लिखें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

ई-आधार क्या है?

ई-आधार आधार की एक पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है।

क्या ई-आधार आधार की भौतिक प्रति की तरह ही मान्य है?

आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति की तरह समान रूप से मान्य है। ई आधार की वैधता पर यूआईडीएआई परिपत्र के लिए, कृपया ई-आधार देखें

नकाबपोश आधार क्या है?

मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है।

ई-आधार का पासवर्ड क्या है?

CAPITAL में नाम के पहले 4 अक्षरों का संयोजन और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड के रूप में। उदाहरण के लिए:
उदाहरण 1 नाम : सुरेश कुमार जन्म का वर्ष: 1990 पासवर्ड: SURE1990
उदाहरण 2 नाम: साई कुमारी जन्म का वर्ष: 1990 पासवर्ड: SAIK1990
उदाहरण 3 नाम: पी कुमारी जन्म का वर्ष: 1990 पासवर्ड: P.KU1990
उदाहरण 4 नाम: रिया जन्म का वर्ष: 1990 पासवर्ड: RIA1990

ई-आधार खोलने के लिए किस सहायक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है?

ई-आधार देखने के लिए निवासी को ‘एडोब रीडर’ की आवश्यकता है। आपके सिस्टम में ‘Adobe Reader’ स्थापित है। सिस्टम में एडोब रीडर स्थापित करने के लिए https://get.adobe.com/reader/ पर जाएं

निवासी ई-आधार कैसे डाउनलोड कर सकता है?

निवासी दो तरीकों का पालन करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
नामांकन संख्या का उपयोग करके: निवासी 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकता है। पूरा नाम और पिन कोड के साथ। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है। निवासी ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके टीओटीपी उत्पन्न किया जा सकता है।
आधार संख्या का उपयोग करके: निवासी 12 अंकों के आधार संख्या का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। पूरा नाम और पिन कोड के साथ। इस डाउनलोड प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है। निवासी ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का उपयोग कर सकते हैं। एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके टीओटीपी उत्पन्न किया जा सकता है।

निवासी ई-आधार कहाँ से डाउनलोड कर सकता है?

निवासी यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें


इस जानकरी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को Follow करे Google NewsFacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

155 COMMENTS

  1. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं है

  2. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं है

  3. me adhar card download nahi kar pa raha hu saree step puri karne ke bad otp code ata hai jaise hi use dalte hai fir vailidate & dowload par klik karte hai to down load nahi hota

  4. Maine aadharr card banate samay mobile no galat chala gaya tha ab kaise hoga kaaam ab kya kare o number bhi nahi

  5. Maine aadharr card banate samay mobile no galat chala gaya tha ab kaise hoga kaaam ab kya kare o number bhi nahi

    Lekin adhaar card ban gaya lekin abhi kho gaya hain ab naya print karne k liye kya kare

  6. Achha ak larka hai Jo kisi anjaan aadmi ko aapne maa ka aadhaar number de diya hai or WO bank main jura hai or gas aaggency main bhi jura hai or issdarne ki koi bat to nahi hai na

    • ashish ji waise to koi problem nhi hona chahiye aur keval aadhar no. se koi bhi vyakti kuch kar nhi sakta fir bhi suraksha ke liye jab bhi aap photocopy de usme signature jarur karen aur one time use only bhi likhen

  7. Sir mere mobai me validity and Daunlod gab click krta Hu phir bhi Aadhar Daunlod nhi ho raha Hai Adobe acrobet bhi Daunlod Kar Chuka Hu phir bhi Aadhar Daunlod nhi ho raha Hai please kya kre

  8. Sir mera aadhar card no.4474192….. hai mai ise apne bank A/c se mapped karaya hun but sir ye online nhi dhikh rhi h jiske karn mera scholarship v ruki hui h aap bataye kya karo

    • maaf kijiyega hamne aapke aadhar no. par aadharki suraksha ke editing ki hai taki aapka aadhar no public na ho.Kumar ji aapne to map karaya hai par bank ne nhi kiya isliye fir se apne aadhar card ki copy related bank me submit karen aur Map karne ke liye kahen

  9. मैंने बहुत बार पिन कोड डालने की कोशिश की लेकिन उस बॉक्स में टाइप नहीं हो रही हैं मैं क्या करू

  10. Sir mene aadar card download kr lia h pr ye postal code mang rha h mughe pta nhi h ye kese khulegi pdf file

  11. सर इसका जवाब होगा तो बता देना ajaysahu1450@gmail.com

    आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे बदले लेकिन मेरा रजिस्टर मोबाईल नंबर गुम हो गया है

  12. Mam mmera adhar card q nhi download ho rah h sabhi stap sahi se fill kardiye h mera adhar to kafi purana h jo rizwan ki problem h bhahi problem h mam pleaz kese karu download.

  13. Sir,mai apne mobile se aadhaar load nahi kar pa raha hu kabhi aadhaar no .rong to kabhi pin code hi nahi likh pa raha hu .please aisa kyun ho raha h.

  14. hi sir mere pas aadhar card ki slip ka number date time hai lekin mujhko ye nhi pta ki aadhar me mene kya name likhwaya hai iska kese pta kare

  15. Sir mera Adhara kho gaya h lekin na hi mere pas adhar no h our na hi mobail no link h to kaise prapt kare Adhar sentar gaya tha to waha se bhi nahi nikal paya

  16. Mem mene 2012 me pahli bar jab aadhar card banvaya tha jab mujhe vaha se aadhar rasid nahi mili thi or bad me 2year tak aadhar card ghr bhi nahi aaya tb itni jankari bhi nahi thi ke vapas ragistreion nahi karana he fir mene bad ek ke bad 7 se 8 bar ragistration kara liya bar bar fails bata raha he ya maltipal record bata raha he mem I am a student please tell me kese apna adhar card reciev karu

  17. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं हैआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं है

  18. pura proces karne ke bad” this doccument is pasword protect pleas enter a pasword, me sahi pin jo aadhar card banbante samay diya tha, enter karne ke bad bhi submit nhi ho rha hai.

  19. The Indian government launched the Aadhaar Card in 2010 to help people enjoy few services in both the public and private sectors.
    The Aadhaar number is a distinctive 12-digit number that the government
    provides to all Indian citizens by collecting their iris
    and fingerprint scans.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here