HIGHLIGHTS (प्रमुख बिंदु) RSK MP Result 2023 SCHOOLWISE
POST TITALराज्य शिक्षा केंद्र परीक्षा परिणाम कक्षा 5TH & 8TH
BOARD NAMEराज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश
REQUIRED DOCUMENTSUNIQUE CODE AND DOB
IMPORTANT DATES11 MAY (संभावित)
CONCULSIONलेख का अनुसरण करने पर आपको परीक्षा परिणाम से सम्बंधित सटीक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे
OFFICIAL WEBSITE1. https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx
2. https://rskmp.in/

RSK MP Result 2023- CLASS 5 AND 8 RESULT MP

जैसे की आप सभी जानते हैं राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश द्वारा इस सत्र में कक्षा 5 एवं 8 के लिए परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाना है। जिसके लिए ऑनलाइन प्राप्तांक एवं प्रोजेक्ट वर्क के साथ सह शैक्षणिक ग्रेडिंग की जानकारी ऑनलाइन फीड पहले ही हो चुके थे |

कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए राज शिक्षा केंद्र द्वारा एक लिंक जारी की गयी है जिसके माध्यम से आपको छात्रों का परीक्षा परिणाम जान सकेंगे परीक्षा परिणाम जानने की लिंक व् प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताई जा रही है आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं|

शालावार परीक्षा परिणाम सभी छात्रों का एक साथ कैसे डाउनलोड करें।

STEP 1: शालावार सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम एक साथ डाउनलोड करने के लिए शाला प्रभारी राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rskmp.in/ पर जाएँ। लॉगिन करने के लिए शाला प्रभारी यूजर नेम में अपना यूनिक कोड अंकित करें और पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि DD/MM/YYYY फॉर्मेट में अंकित कर लॉगिन करें।

STEP 2: लॉगिन करने पर कई मेनू और लिंक आपको डैशबोर्ड में मिलेंगे जिसमे 5 TH & 8TH की लिंक भी रहेगी उक्त लिंक पर क्लिक कर कक्षावार रिजल्ट डाउनलोड करें।रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद स्कोर कार्ड की पीडीऍफ़ आप अपने मोबाइल में सेव करें और चाहे तो प्रिंट भी करा सकते हैं।

कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें

STEP 1: कक्षा 5 व 8 के बच्चे अपना परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निम्न लिंक
https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx  पर क्लिक करें

STEP 2: परीक्षा परिणाम रोल नंबर या समग्र आईडी दोनों के माध्यम से निकाला जा सकते है अतः दोनों में से किसी एक को जरूर अपने पास रखें तभी आप अपना परीक्षा परिणाम जान सकेंगे राज शिक्षा केंद्र के वेबसाइट पर आने के पश्चात आप अपनी कक्षा का चुनाव करें कक्षा चुनाव के बाद रोल नंबर या नौ अंकों की सदस्य समग्र आईडी दर्ज करें।

STEP 3: रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करते ही स्क्रीन पर आपका परीक्षा परिणाम दिखाई देगा जिसका प्रिंट आप ले सकते हैं या मोबाइल में सुरक्षित रख सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here