UP मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, Online Application for Death Certificate in UP

UP मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन- उत्तर प्रदेश सरकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की घोषणा की है इससे राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है अब नागरिकों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है | नागरिक उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (DoMH&FW) की आधिकारिक वेबसाइट http://up-health.in/en/ के माध्यम से उत्तर प्रदेश आयु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं |

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

STEP 1: मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन के लिए लॉगिन आईडी(रजिस्टर्ड मोबाइल) एवं पासवर्ड के माध्यम से http://up-health.in/online/ पोर्टल पर लॉगिन करें|यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो आपको बता दें उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पोर्टल (Department Of Medical Health and Family Welfare) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें |

UP मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन. Online Application for Death Certificate in UP

STEP 2: लॉगिन करने के बाद मुख्य पृष्ठ में मृत्यु प्रमाणपत्र का निर्गमन (Issuance of Death Certificate) टैब में क्लिक करें और Download Certificate का चयन करें और आगे बढ़ें

Online Application for Death Certificate in UP
UP मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

STEP 3: बताये गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा निर्देशानुसार सभी जानकारी तथा दस्तावेजों को अपलोड करें दिए गए आवेदन फॉर्म में सम्बंधित जानकारी जैसे Community Health Center, District, CHC/ PHC/ DH Name, Name of Death Person, Date of Death सभी जानकारी को आवेदन में ध्यान से दर्ज करें तथा वेरीफाई करें किसी भी त्रुटि की स्थिति में सुधार कर और दर्ज जानकारी के अनुसार सर्च करें । उक्त दर्ज जानकारी के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति का नाम लिस्ट में प्रदर्शित होगा अब उस व्यक्ति के नाम के ऊपर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here