MP Teacher Online Transfer Application: मध्य प्रदेश शासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभागों के राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियो एवं कर्मचारियों के स्थान्तरण के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है जो कि 16 सितम्बर 2022 को जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि 17 सितम्बर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 की अवधि के लिए स्थान्तरण से प्रतिबन्ध को शिथिल करता है|
स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने ट्रांसफर नीति में अहम् बदलाव किये हैं इस नीति में में अब शिक्षकों को ट्रांसफर (MP Teacher Online Transfer Application) के लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं होगी ।ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन एंवम ऑटोमेटेड सिस्टम से पारदर्शी बनाने की कोशिश की गयी है ।
Online Teacher Management System (ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली ) पोर्टल के माध्यम से आप ट्रांसफर हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , यह सुविधा पोर्टल पर जल्द ही विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी|
अभी हम सिर्फ ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद देख सकते है, तो आइए जानते है कि ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद कैसे देखे?
MP Teacher शिक्षक ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद कैसे देखे?
स्टेप 1. शिक्षा विभाग में शिक्षक ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद देखने के लिए सर्वप्रथम किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके एजुकेशन पोर्टल को ओपन करना है
स्टेप 2.एजुकेशन पोर्टल के ओपन हो जाने के बाद राइट कार्नर में लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है | और अपनी यूनिक आई डी (यूजरनेम) और पासवर्ड से लॉगिन हो जाये|
स्टेप 3. लॉगिन होने पर नया इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से हमारे सामने आ जायेगा| अब हम यहाँ पर देखेंगे की यहाँ पर ऑनलाइन ट्रांसफर का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप इमेज पर देख प् रहे हैं|
स्टेप 4. अब आप को ऑनलाइन ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करना है साथ ही इस ऑप्शन पर मैन मेनू के ऑप्शन से जा सकते हैं |
स्टेप 5. ऑनलाइन ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे किन्तु विभाग द्वारा अभी तक अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है| केवल रिक्त पदों की जानकारी चेक कर सकते हैं|
स्टेप 6. रिक्त पदों की जानकारी चेक करने के लिए जैसे हम Set- up Posts वाले ऑप्शन पर माउस पॉइंटर ले कर जायेगे तो इसमें दो ऑप्शन आ जायेगे जिसमे पहला ऑप्शन है View Setup and Post code और दूसरा ऑप्शन है View Merged School Detail.
स्टेप 7. अब हम पहले ऑप्शन View Setup and Post code पर क्लिक करेंगे
स्टेप 8. पहले ऑप्शन View Setup and Post code पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा|
स्टेप 9. अब हमें जिस भी जिले में रिक्त पदों की जानकारी चेक करना है उस जिले का चयन करेंगे, विकासखंड का चयन करेंगे और फिर शाला का प्रकार का चयन करेंगे कि किस प्रकार की शाला में आप रिक्त पदों की जानकारी चाह रहे है, उसके बाद विषय या पैनल समूह को सेलेक्ट करना है जिसमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला ऑप्शन है HM-PS और दूसरा ऑप्शन है SSS-3 यानि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 है इनमे से जिस पद की जानकारी चाह रहे है उसको सेलेक्ट करना है|
स्टेप10. सभी प्रकार की जानकारी भरने के बाद कॅप्टचा कोड एंटर करना है कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद view posts,Post Code and vacancies वाली बटन पर क्लिक करना है अब आप के स्क्रीन पर रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
स्टेप 11. यदि आप ये सब जानकारी नहीं भरना चाहते है तो सीधे स्कूल का DISE CODE एंटर करना है और कॅप्टचा कोड एंटर करना है अब आप के स्क्रीन पर सम्बंधित स्कूल की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
नोट : अभी पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन की सुविधा नहीं दी गयी है जैसे ही यह सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध हो होगी इसकी भी जानकारी आप को प्रदान कर दी जाएगी |
inter district transfers open hone par suchit kiya jave.