How To Download Aadhaar Card Online:-

Unique Identification Authority of India अथॉरिटी ने आधार डाउनलोड करने में आने वाले परेशानी को समझते हुए आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया में अहम् बदलाव किया है अब इस पहले से और तेज और सरल बना दिया गया है ताकि आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकें । गौर करने वाली बात यह है की अब भी आपको आधार डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत होगी ताकि आप OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त कर आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकें ।आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड न होने की स्थिति में ऑनलाइन आधार डाउनलोड नहीं कर सकेंगे ऐसा आधार और आधार धारक की सुरक्षा हेतु किया गया है |

नए स्वरुप में आधार कार्ड को सरलता से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें यकीन मानिये इससे अच्छी प्रोसेस कहीं आपको नहीं मिलेगी

STEP 1: आधार कार्ड डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले आपको की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा |अब होम पेज में Get Aadhaar सेक्शन में Download Aadhar लिंक पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आप नए पेज में रिडाइरेक्ट कर दिए जायेंगे

STEP 2: आधार कार्ड तीन तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है Aadhaar Number, Enrolment ID (EID), Virtual ID (VID) से आप जिस भी तरीक से डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर लिंक पर क्लिक करें और नंबर्स एंटर करें लेकिन इन सभी तरीकों में सबसे खास बात ये है की आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड होना ही चाहिए | चेक बॉक्स पर टिक न करें क्योंकि टिक करने पर मास्क्ड आधार डाउनलोड होगा जिसमें केवल आधार के लास्ट डिजिट ही प्रिंट होंगे

STEP 3: अब आप इस स्टेप के स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं एक नोटिस आ रही होगी जिसमें लिखा होगा One time password has been sent to registered mobile no।अतः आप उक्त मोबाइल से OTP लेकर यहाँ पर एंटर करें लेकिन यदि आपका मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं है Aadhar Does not have registered Mobile Number or Email Id नोटिस आएगा जिससे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे |

इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड आसानी से डोनलोड कर सकेंगे

Video How to Download Aadhar Card in Hindi Video

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

21 COMMENTS

  1. मोबाइल नंबर तथा ई मेल को अपने मोबाइल से कैसे रजिस्टर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here