Aadhaar e-KYC: UIDAI ने Aadhaar e-KYC वेरिफिकेशन चार्ज 20 रुपये घटाकर 3 रुपये किया

0
1165
Aadhaar e-KYC Verification Charge
Aadhaar e-KYC Verification Charge

Aadhaar e-KYC Verification Charge:-

Aadhaar e-KYC Verification Charge- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) ने ग्राहकों के लिये आधार सत्यापन (Aadhaar e-KYC Verification Charge) के लिए लिए जाने वाले चार्ज में भारी कटौती कर दी है |UIDAI ने केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए लगने वाली राशि 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है | गौरतलब है कि पहले UIDAI आधार आधारित केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये का चार्ज लेता था | वह किसी भी यस या नो ऑथ‍िटिकेशन के लिए कंपनियों से प्रति ट्रांजेक्शन 50 पैसे का चार्ज लेता है | इससे सिर्फ डाक विभाग को छूट दी गई है | इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कंपनियां विभिन्न सेवाओं और लाभों के जरिये लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिये उसकी इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का लाभ उठायें | मान-सम्मान के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिये इन बुनियादी ढांचों का उपयोग जरूरी है |

एनपीसीआई-आईएएमएआई (NPCI-IAMA) द्वारा आयोजित वैश्विक फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए UIDAI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सौरभ गर्ग ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार का लाभ उठाने की अपार संभावनाएं हैं |

गर्ग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे फिनटेक कंपनियां नए ग्राहकों को किफायती समाधान दे पाएंगी | आधार के केवाईसी से कंपनियों को ग्राहकों की आजीवन पहचान हासिल होती है |’ उन्होंने कहा कि UIDAI किसी के साथ बायोमेट्रिक्स साझा नहीं करता है और अपने सभी भागीदारों से अपेक्षा करता है कि वे समान स्तर की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखें जैसा कि प्राधिकरण करता है |

ऐसे लें Appointment:-  Aadhaar e-KYC Verification Charge

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
वेबसाइट पर जाकर आपको ‘My Aadhaar’ टेब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको बुक एन अपॉइंटमेंट का एक विकल्प मिलेगा |
इस पर जाने के बाद आपको सिटी लोकेशन का एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा |
शहर चुनने के बाद ‘प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करें |
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट | अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं |
उचित विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी | इस दौरान आपको अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट भी चुनना होगा। ये सब करने के बाद इसे सबमिट कर दें |
बता दें कि बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह ये मुफ्त है |

अब तक 99 करोड़ e-KYC के लिए आधार सिस्टम का उपयोग:-

अब तक 99 करोड़ e-KYC (Know Your Customer) के लिये आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है | UIDAI किसी के साथ बायोमेट्रिक्स साझा नहीं करता है और अपने सभी भागीदारों से अपेक्षा करता है कि वे समान स्तर की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखें जैसा कि प्राधिकरण करता है |

आपको बता दें कि नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है | यह सर्विस फ्री है | आधार को अपडेट करने यानी नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आदि में सुधार के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा | डेमोग्राफिक अपडेट (Demographic Update) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) के लिए 100 रुपये (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ/बिना) चार्ज है |

सरकारी योजनाएं आधार से हैं लिंक:-

नरेंद्र मोदी सरकार ने तमाम योजनाओं को आधार से लिंक कर दिया है | 54 मंत्रालयों की लगभग 311 केंद्रीय कल्याण योजनाएं आधार का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) प्लेटफॉर्म के तहत आती है | किसानों के लिए पीएम-किसान निधि योजना आधार प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें लगभग 10 करोड़ किसानों को हर चार महीने के बाद 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं |

इसके अलावा, पीएम उज्ज्वला योजना और पीएम गरीब कल्याण योजना, जिसमें गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है | यहां भी आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो रहा है | आधार वेरिफिकेशन का मतलब है कि किसी योजना के लाभार्थी की सही पहचान करने के लिए आधार संख्या का इस्तेमाल किया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here