यदि आप शिक्षा या शिक्षण सम्बंधित कार्य से जुड़े हैं तो एजुकेशन पोर्टल से भलीभांति परिचित होंगे । मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा से जुड़े सभी कार्य अब एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाते हैं । सबसे प्रमुख स्कूल शिक्षा से सम्बंधित सभी कर्मचारियों का डेटाबेस इसी पोर्टल पर उपलब्ध है जिसे अपने विशिष्ट लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से देखा जा सकता है । जैसे इ-सेवा पुस्तिका देखना, वेतन पर्ची, नियुक्ति आदेश या आपकी सेवा से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी इस पोर्टल पर देखी जा सकती है ।
एजुकेशन पोर्टल से सम्बंधित यह हमारा प्रथम लेख है जिसमें हम आपको सबसे बेसिक जानकारी देंगे जिसमें एजुकेशन पोर्टल पर आपको आपकी लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना सिखाया जायेगा और आगे आने वाले लेखों में सभी टॉपिक्स पर बारी बारी से विस्तार में चर्चा करेंगे जैसे वार्षिक एवं मासिक वेतन पर्ची देखना, इ-सेवा पुस्तिका देखना, समग्र आधार जन्म तिथि आदि जानकारी को अपडेट करना आदि ।
STEP 1: अपनी सेवा से सम्बंधित एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी और एजुकेशन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे इमेज में दिखाए गए एरो के अनुसार ही Log In बटन पर क्लिक करें।
STEP 2: इसके बाद आपका यूनिक कोड एवं पासवर्ड मांगा जायेगा जिसे एंटर करें एवं लॉगिन बटन पर क्लिक करें |
STEP 3: लॉगिन होने के बाद आप अपने सेवा से सम्बंधित सभी जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर देख सकेंगे और आवश्यकता के अनुसार उसमें घर बैठे ही अपडेट कर सकेंगे ।
Rammilan rammilan5858@gmail.com
Malad West malavani madha
Room number A187