Latest Update :
01 मई 2021 से Covid-19 Vaccination Program का चौथा फेज शुरू हो रहा है इस फेज में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी | इससे पहले 01 अप्रैल 2021 से Covid-19 Vaccination Program का तीसरा फेज शुरू हुआ था | इस फेज में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लग रही थी |
सरकार ने 1 जनवरी 1977 कट-ऑफ डेट तय की है, यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्म लिए सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगा सकेंगे | इससे पहले 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे फेज में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोमॉर्बिडिटी का क्लॉज डाला था | 20 गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से 59 वर्ष के लोगों को सीनियर सिटिजन्स के साथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल किया था |
क्या आपको पता है की Corona Vaccine Registration कैसे करते हैं? या क्या फिर आपको कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे अप्लाई करना है, इसके बारे में पता है? अगर नहीं पता है, तो चिंता मत करिये आज हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी अच्छे से देने वाले हैं। आप इस लेख को अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकि आपको कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीयन करने में कोई परेशानी न आए।
आपको बता दें की जिन लोगों की उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त ID कार्ड साथ रखना होगा। 45 से 60 साल के जिन लोगों को गंभीर बीमारी है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सरकार ने इसके लिए डिक्लरेशन फॉर्मेट के साथ इस क्राइटेरिया में आने वाली 20 बीमारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस फॉर्म को डॉक्टर से सर्टिफाई करवाना होगा।
Corona Vaccine Registration कैसे करें?
कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पड़ें और जाने की कोरोना वैक्सीन के लिए आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
1- सबसे पहले आपको CoWin की वेबसाइट जोकी है- https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाना होगा, अपने मोबाइल या लैपटॉप में वेबसाइट को ओपन करें।
2- अब जहाँ पर Enter Your Mobile नंबर लिखा है, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें। और फिर GET OTP वाली बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है।
3- अब आपके नंबर में जो OTP आया होगा, उसको एंटर करें, और फिर Verify बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे दिखाया गया है।
4- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. यहाँ पर आपको पूछी जा रही सभी जानकारी को अच्छे भरना है, सभी जनकारी को अच्छे से भरें और फिर Register बटन में क्लिक करें.
5- जब आपका रजिस्ट्रेशन होजएगा, उसके बाद आपको Account Details दिखाई देंगे, वहां से आप और 3 लोगों को ऐड कर सकते हैं। ऐड करने के लिए (+ Add More) वाली लिंक में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें।
कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको जीके लिए भी वैक्सीन का अपॉइंटमेंट लेना है, उसके अकाउंट डिटेल में “Schedule” वाली एक बटन दिखाई देगी, जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है, उसमे क्लिक करें और फिर Schedule Appointment वाली बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
1- अब Book Appointment for Vaccination वाले में आपको Vaccine Center को सेलेक्ट करना होगा जहाँ पर आपको वैक्सीन लगवानी होगी उसको सेलेक्ट करें.
2- अब आपके सामने आपके एरिया का वैक्सीन सेंटर दिखाई देगा यहाँ पर आपको डेट के बारे में जानकारी मिलेगी की कब आपका नंबर लग सकता है अब टाइम सेलेक्ट करने के बाद बुक बटन में क्लिक करें. जैसा की निचे दिखाया गया है।
3- अब आपसे अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन के लिए पूछा जाएगा कन्फर्म करने के लिए Confirm बटन में क्लिक करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब आपके सामने अपने अपॉइंटमेंट के कन्फर्म होने का पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको वैक्सीन लगने के लिए आपका सेण्टर, डेट और टाइम के बारे में दिखाया जाएगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
आप अपने अपॉइंटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं, ऊपर आपको Download का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया है, उस Download वाली बटन में क्लिक करके आप रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आपका Corona Vaccine Registration और साथ हे Appointment पूरा होजाएगा, अब बस आपको करना इतना है की, बताए गए समय में पहोच कर के अपनी बारी आपने पर वैक्सीन को लगवा लें।
कोरोना वैक्सीन के लिए कितना पैसा चुकाना होगा?
करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका फ्री लगेगा। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें 150 रुपए टीके के लिए और 100 रुपए सर्विस चार्ज होगा।
एक फोन पर कितने रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे?
वैक्सीनेशन में भाग लेने के लिए खुद का स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है। आप किसी और के भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक मोबाइल फोन से चार अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं।
वैक्सीनेशन के समय क्या साथ रखना होगा?
जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष या ज्यादा है, उन्हें अपना ID कार्ड साथ रखना होगा। रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त भी। 45 से 60 वर्ष के लोगों को सर्टिफिकेट पेश करना होगा, जो साबित करे कि वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। यह सर्टिफिकेट डॉक्टर से भरवाना पड़ेगा।
क्या बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन हो सकेगा?
जी हाँ। जिस तरह ट्रेन में बिना रिजर्वेशन के भी सीट मिलती है, वैसे ही वैक्सीन भी सेंटर पर जाकर लगवा सकते हैं। पर यह तभी होगा, जब वहां कोई वैकेंसी रहती है। यह राज्य सरकारें तय करेंगी कि किसी केंद्र की कैपेसिटी के लिहाज से ऑनलाइन और ऑफलाइन का अनुपात क्या रहेगा।
इस तरह से आप कोरोना वैक्सीन के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं। हम आशा करते हैं की आपको अब समझ में आज्ञा होगा की, वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है। इस लेख को आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी जरूर शेयर करे, और उनको भी इसके बारे में जानकारी दें की Corona Vaccine Registration कैसे करे। और अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करें –