APSU SIS Registration Kaise Karen: उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि COVID – 19 के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष,द्वतीय,तृतीय नियमित एवं स्वाध्यायी स्नातकोत्तर के सभी वर्ष एवं सेमेस्टर के नियमित एवं स्वाध्यायी एवं अन्य कक्षाओं कि परीक्षाएं/रिजल्ट प्रोसेसिंग कि जानी है।

समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि समस्त छात्र छात्रों को आवश्यक रूप से SIS (STUDENT INFORMATION SYSTEM)पर पंजीयन करना अनिवार्य है। SIS पर पंजीयन नहीं होने कि स्थिति में छात्र/छात्राएं परीक्षा/परिणाम से वंचित रह जायेंगे तथा उक्त छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जायेगा|

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें? Barkatullah University Apply Now

उपरोक्त आदेशानुसार सभी महाविद्यालय के छात्र छात्रों को SIS रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है अतः समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें अधिक एवं प्रमाणित जानकारी के लिए अपने कॉलेज में जरूर संपर्क करें।

आज हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं SIS रजिस्ट्रेशन करने कि प्रोसेस के बारे में कोण से डॉक्यूमेंट जरुरी हैं SIS रजिस्ट्रेशन के लिए और आप कैसे घर बैठे खुद भी SIS रजिस्ट्रेशन कैसे कर पाएंगे तो बने रहें हमारे ब्लॉग पर मैं हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं www.enterhindi.com पर तो चलिए शुरू करते हैं आज कि प्रोसेस के बारे में।

APSU SIS Registration Kaise Karen कौन से डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होगी

दोस्तों SIS REGISTRATION के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त ENROLLMENT NUMBER, जन्मतिथि,मोबाइल नंबर और ईमेल की आवश्यकता पड़ेगी अलग अलग महाविद्यालयों के अनुसार जरुरी दस्तावेजों में लगभग इन्ही चार चीज़ों की आवश्यकता होती है। यदि आप प्रथम वर्ष में अध्यनरत थे और आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या कॉलेज से एनरोलमेंट नंबर के बारे में जानकारी ले सकते है

APSU SIS Registration Kaise Karen

STEP 1: SIS Registration के लिए आपको आपके महाविद्यालय या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा| चूँकि अवधेश प्रताप की सभी ऑनलाइन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होती हैं इसलिए APSU SIS Registration के लिए एमपी ऑनलाइन के APSU अनुभाग में जाना होगा अतः APSU SIS Registration गूगल में APSU MP online सर्च करें और पहली लिंक को ओपन करें या तो सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए https://apsu.mponline.gov.in/ लिंक में क्लिक करें।और होम पेज में services टैब पर क्लिक करें। यदि पोर्टल में लिंक दिखाई नहीं दे रही हो तो तो नीचे दी गयी लिंक से जाएँ

https://apsu.mponline.gov.in/Portal/Services/APS/STUDENT_MGMT/Create_login.aspx?NewLogin=kcwPjJqgZTA=

APSU SIS Registration Kaise Karen

STEP 2: अब आप पाएंगे apsu से सम्बंधित सभी सेवाएं इस पोर्टल पर उपलबध होगी आपको थोड़ा पेज में नीचे जाकर Student Information System(SIS) में Register User / Login SIS लिंक पर क्लिक करना है।

APSU SIS Registration Kaise Karen

STEP 3: यदि आपका लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड पहले से बना है ऊपर लॉगिन कर सकते हैं मतलब की आप जब पहले से sis Registration कर चुके हैं। लेकिन हम यहाँ बात कर रहें हैं नए sis Registration के बारे में इसलिए पेज के अंतिम में दी गयी लिंक Register New User / Pay now for Unpaid पर क्लिक करें।

APSU SIS Registration Kaise Karen

STEP 4: अब यहाँ पर अपना एनरोलमेंट नंबर तथा जनतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें। यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो अपनी पिछली मार्कशीट में देखें या कॉलेज से संपर्क करें

APSU SIS Registration Kaise Karen

STEP 5: लॉगिन करने के बाद आपकी बेसिक जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी। अब उपरोक्त फॉर्म में मांगी गयी जरुरी जानकारी दर्ज कर पासवर्ड बनायें और आगे बढ़ें। पासवर्ड ऐसा बनायें ताकि आपको याद रहे अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है|

STEP 6: उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करते ही आप APSU SIS डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।

STEP 7: अब आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है लेकिन आपको इसका भुगतान करना होगा बिना भुगतान के sis रजिस्ट्रेशन को मान्य नहीं किया जायेगा अतः भुगतान करने के लिए फिर से STEP 3 तक प्रक्रिया का पालन करें Register New User / Pay now for Unpaid लिंक पर क्लिक करें जिससे आप STEP 4 वाले पेज में जायेंगे आप आप भुगतान करने के लिए एनरोलमेंट नंबर तथा जनतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें

STEP 8:अब आप भुगतान करें भुगतान के लिए आप अपनी सुविधानुसार एटीएम,UPI ,नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं भुगतान के पश्चात प्राप्त पावती को अपने पास रखें यदि सर्वर की वजह से रसीद प्राप्त नहीं होती है तो स्टेप 3 तक जाकर अपना एनरोलमेंट एवं रजिस्ट्रेशन के समय बनाये गए पासवर्ड के माध्यम से स्टूडेंट डैशबॉर्ड को प्रिंट कर लें और कॉलेज द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करें।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here