स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग List, इंदौर ने फिर मारी बाज़ी जाने आपका शहर कौन से नंबर पर है।

0
2341
Swachh Survekshan 2020 list
Swachh Survekshan 2020 ranking list

Swachh Survekshan 2020 List रैंकिंग

Swachh Survekshan 2020 List– 20 अगस्त को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 की रैंकिंग जारी की गयी। प्रधान मंत्री ने वर्चुअल लांच के जरिये इसको लांच किआ इस सर्वेक्षण में देशभर के 4242 शहरों ने, सर्वेक्षण में हिस्सा लिया है, जिसमें झारखंड के भी 41 नगर निकाय शामिल हैं।

4 जनवरी, 2020 को शुरू हुए इस सर्वेक्षण का समापन जनवरी के आखिरी सप्ताह में हुआ था। झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी और सभी नगर निकायों द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए गए हैं, जो अब भी निरंतर जारी है।

स्वच्छ सर्वेक्षण क्या है ?

भारत सरकार के मुताबिक 2016 से संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण है। यह शहरों और महानगरों के बीच सफाई में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है ताकि लोगों की सोच और व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके और वो गंदगी न फैलाएं।

इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण का लक्ष्य बड़े पैमाने पर जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना और समाज के सभी वर्गों के बीच जागरूकता पैदा करना है ताकि वो एकजुट होकर शहरों और महानगरों को रहने के लिए बेहतर बनाएं।

अगर बात करे 2019 की तो सबसे स्वस्थ शहर का खिताब इंदौर के नाम रहा था, जबकि भोपाल राजधानी वाली लिस्ट में टॉप पर थी, यानी देश की सबसे स्वच्छ राजधानी। इसके आलावा इस सर्वे में छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया था।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर था। आइये जाने 2020 में सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है, जाने लिस्ट में अपने शहर का नाम।

Swachh Survekshan 2020 List, in hindi

Swachh Survekshan 2020 List

लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही पीएम मोदी देश के कुछ ‘स्वच्छाग्रहियों’ और सफाईकर्मियों से बातचीत भी की।

देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई भी दी। छतीसगढ़ सबसे साफ राज्य के तौर पर घोषित किया गया।

Swachh Survekshan 2020 List
Cleanest city of India 2020 List

पूरी लिस्ट देखने के लिए इस वेबसाइट में जाएँ – https://swachhsurvekshan2020.org/Rankings

लगातार तीन साल टॉप पर रहा इंदौर

आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसुरू को मिला था। वहीं इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया था।

करीब एक महीने चले इस सवेर्क्षण के दौरान एक करोड़ 70 लाख नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया है। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े। साढे पांच लाख से अधिक सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े और ऐसे 21 हजार स्थानों की पहचान की गई, जहां कचरा पाये जाने की ज्यादा संभावना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here