ऑनलाइन YONO SBI अकाउंट क्या है जानिए इसकी खास बातें

3
2375

हाल ही के कुछ दिनों पहले एस बी आई ने ऑनलाइन से अकॉउंट ओपन करने वाले फॉर्म में बड़ा बदलाव किया है पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एस बी आई इस बदलाव की स्वीकृत प्रदान की है जिसे एक सराहनीय कदम माना जा रहा है आपको ज्ञात होगा इसके पहले अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरना ज्यादा ज्यादा ट्रिकी और टाइम टेकिंग था और 7-8 पेज का प्रिंट लेकर बैंक में जमा करना होता था पर अब इस प्रोसेस को आसान बनाते हुए एस बी आई ने SBI YONO को स्टार्ट किया है जिससे बड़ी ही आसानी और सरलता से मोबाइल (SBI YONO Application ) या कंप्यूटर से भरा जा सकता है |

SBI YONO है क्या ?

YONO (You Only Need One) एस बी आई द्वारा बना गया एक एकीकृत (integrated) डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर को कई प्रकार की फाइनेंसियल एवं अन्य प्रकार की सर्विसेज जैसे टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल बिल पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है इसे इसे एंड्राइड एवं आई फोन यूजर द्वारा ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है । YONO कैशलेस पेमेंट के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि लगभग 60 e-कॉमर्स कंपनियों जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल प्लानिंग,टैक्सी बुकिंग,ऑनलाइन एजुकेशन एवं ऑफलाइन स्टोर्स में इसका उपयोग किया जा सकता है|

डिजिटल सेविंग अकाउंट(Digital Saving Account) एवं इंस्टा सेविंग अकाउंट क्या है ?

Digital Saving Account: एक सामान्य एसबीआई खाते की तरह ही है Digital Savings Account ओपन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के पश्चात काम से काम एक बार सम्बंधित एसबीआई ब्रांच में विजिट करना होगा । 31 मार्च 2019 तक किसी प्रकार का मिनिमम बैलेंस के नाम पर एसबीआई द्वारा चार्ज नहीं लिया जायेगा

Insta Saving Account: को ओपन करने में कुछ लिमिटेशन हैं इसमें एसबीआई ब्रांच में विजिट करने की आवश्यकता नहीं होती है आधार OTP प्रक्रिया द्वारा e-KYC प्रोसेस को पूरा किया जाता है यह पूरी तरह से पेपरलेस अकाउंट होता है वर्ष भर में अधिकतम 2 लाख का लेनदेन किया जा एकता है ।इसमें किसी भी प्रकार की पासबुक या अन्य दस्तावेज आपको बैंक द्वारा नहीं मिलेंगे इसे ऑनलाइन ही ऑपरेट किया जा सकता है इसमें आपको रुपे कार्ड मिलता है ।

SBI YONO ओपन करने के लिए जरुरी चीज़ें

  • SBI YONO अकाउंट ओपन करने के लिए ईमेल आई डी का होना आवश्यक है इसलिए फॉर्म भरने से पहले ईमेल आई डी न हो तो क्रिएट कर के रखें ।
  • फॉर्म भरने से पहले OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल अपने पास रखे ।
  • अकाउंट ओपन करने के लिए आधार और पैन कार्ड अनिवार्य है इसलिए जरुरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Que. ईमेल आई डी या मोबाइल नंबर आलरेडी रजिस्टर्ड बता रहा है ?
Ans. एक ईमेल आई डी  या मोबाइल नंबर का केवल एक बार ही उपयोग किया जा सकता है यदि पहले से उस ईमेल आई डी या मोबाइल नंबर का उपयोग SBI YONO में किया गया है तो आलरेडी रजिस्टर्ड बताएगा।

Que. मै पासवर्ड क्रिएट नहीं कर पा रहा हूँ क्या करूँ ?
Ans: पासवर्ड बनाते समय धन रखे की पासवर्ड में अल्फान्यूमेरिक एवं स्पेशल कैरक्टर हों और आठ डिजिट से कम का न हो । कम सेकम एक ऊपर लेटर एवं एक लोअर लेटर का यूज़ करें साथ में एक डिजिट एवं स्पेशल कैरक्टर जैसे @,#,* आदि का उपयोग करें जैसे Enterhindi@321 , Vineet *989 आदि|

Que : फॉर्म भरते समय मल्टीपल कस्टमर रिलेशनशिप विथ योर डिटेल्स (multiple Customer Relationship with your Details ) बता रहा है अब मुझे क्या करना चाहिए ?
Ans: ध्यान दें की एसबीआई या किसी भी बैंक में किसी भी व्यक्ति का केवल एक ही सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है चूँकि आपने पहले ही आधार का उपयोग अपने जनधन या किसी भी प्रकार से एस बी आई अकाउंट ओपन करने में किया होगा इसलिए इस प्रकार की एरर आपको मिलेगी । फिर भी यदि आप से अकाउंट ओपन करना चाहते है तो पहले से खुले एसबीआई अकाउंट को बंद करना होगा ।

अगली पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे आप भी घर बैठे आकउंट कर पाएंगे  ऑनलाइन SBI YONO अकाउंट कैसे ओपन करें

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here