Vijay Diwas 2021: इन Messages और Quotes से देश के वीर शहीदों को दें श्रद्धांजलि

0
1678
Vijay Diwas 2020 Quotes
Vijay Diwas 1971

Vijay Diwas 2021 Quotes:-

आज 16 दिसंबर 2021 को भारत 1971 की विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है | भारत ने 1971 में पाकिस्तान पर निर्णायक जीत के लिए विजय दिवस मनाया, जिसके परिणाम स्वरूप पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति हुई और बांग्लादेश के नए राज्य का निर्माण हुआ | इस दिन 1971 में, पाकिस्तानी सेनाओं के प्रमुख जनरल नियाज़ी ने अपने 93,000 सैनिकों के साथ भारतीय सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था | विजय दिवस या Victory Day भारत में हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है | इस दिन को बांग्लादेश में 'Bijoy Dibos' या बांग्लादेश मुक्ति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो पाकिस्तान से इसकी औपचारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है |

16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने समर्पण कर दिया था | तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था | जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था | तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है | विजय दिवस पर आप भी इन संदेशों को सोशल मीडिया पर अपने परिचितों, दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर कर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं |

Vijay Diwas Messages and Quotes in Hindi:-

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज सलाम है उन वीरो को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो माँ खुशनसीब होती है

बलिदान जिनके बच्चो का

देश के काम आता है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है

आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए

जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए

और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये बात हवाओं को बताये रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं

है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं

उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो

मौत के साए में जो जिए जाते हैं

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे

करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे

दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है

हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाये

दे तुझको हम सब सम्मान

भारत माता की जय

हैप्पी विजय दिवस

Vijay Diwas 2021 Messages and Quotes in English:-

Happy Vijay Diwas to all of us. Let’s remember the sacrifice of those brave soldiers who died in the line of duty to protect our great nation. Jai Bharat!

A mother, sister, father, brother, and friend have lost someone close to their hearts. We can’t get them back, but we can certainly stand for them, who sacrificed their lives for us. By lighting a candle in their name, we can show our presence. Happy Vijay Diwas 2020.

Freedom in mind. Faith in words. Pride in our hearts. Memories of our souls

Real Heroes don’t have a name on the back of their Jersey. They wear their country’s Flag. Thank you India’s Real Heroes!

“The enemy is only 50 yards from us. We are heavily outnumbered. We are under devastating fire. I shall not withdraw an inch but will fight to our last man and our last round.” Happy Vijay Diwas 2020

When life is understood by you, what is death again, hey country, you tell me, what is bigger than you. Salutes to the martyrs on Vijay Diwas.

You have never lived until you have almost died, and for those who chose to fight, life has a special flavor, the protected will never know.

“….I believe our flag is more than just cloth and ink… It is a universally recognized symbol that stands for liberty and freedom… It is the history of our nation, And it’s marked by the blood of those who died defending it….” Salute to our Tiranga.

“The enemy is only 50 yards from us. We are heavily outnumbered. We are under devastating fire. I shall not withdraw an inch but will fight to our last man and our last round.”

“As far as I know, he must be hearing the clinking of my bangles in his dream, the newly married girl giggled. Little she knew the brave soldier’s ear was accompanied by the sound of gunshots.”

You have never lived until you have almost died, and for those who chose to fight, life has a special flavor, the protected will never know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here