उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

0
1109
Uttarakhand Post Office GDS Online Registration
Uttarakhand Post Office GDS Online Registration

Uttarakhand Post Office GDS Online Registration: उत्तराखंड पोस्टल सर्किल के लिए 581 ग्रामीण डाक सेवक (BRANCH POSTMASTER (BPM), ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM))पदों हेतु भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को पढ़ें Click Here

जरुरी डॉक्युमेंट्स और फॉर्म भरने की जानकारी के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे आप खुद फॉर्म भर सकेंगे |

जरुरी डाक्यूमेंट्सUttarakhand Post Office GDS Online Registration

फॉर्म भरने से पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जिन्हे स्कैन कर के आपको रख लेना चाहिए:-

  • पासपोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10 मार्कशीट (DOB PROOF)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कम्प्यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो)

NOTE : ऑनलाइन आवेदन करने के तीन स्टेज हैं पहला रजिस्ट्रेशन दूसरा फीस भुगतान तीसरा आवेदन जिसे हमें स्टेप बाय स्टेप पूरा करना है

STEP 1: REGISTRATION:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/ जाएँ में मेनू में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें |रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक अपनी बेसिक जानकारी भरें फोटो तथा सिग्नेचर संलग्न करें और सबमिट करें सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन में आ जायेगा साथ ही मैसेज में प्राप्त हो जायेगा जिसे सेव करके रखें |

Uttarakhand Post Office GDS Online Registration

STEP 2: FEES PAYMENT :- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से फीस का भुगतान करें महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा दिव्यांगों हेतु फी में छूट दी गयी है अतः इन्हे भुगतान नहीं करना है सीधे तीसरा स्टेप फॉलो करें।

Uttarakhand Post Office GDS Online Registration

STEP 3: APPLY:- रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP डाल कर फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें तथा दस्तावेज अपलोड करें

Uttarakhand Post Office GDS Online Registration

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

रजिस्ट्रेशन करते समय सर्वर चला गया अब दूसरा रजिस्ट्रशन करने पर already registered बता रहा है

इस कंडीशन में आप सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में चेक करें रजिस्ट्रेशन नंबर आया है की नहीं यदि आया है तो उसी से आगे की प्रक्रिया करें यदि नहीं आया है तो दूसरा मोबाइल नंबर डालकर फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

Employee NOC विकल्प में क्या चयन करें।

यदि आप पहले से गवर्नमेंट नौकरी में हैं तो आपको NOC लेना होगा तो आप YES का ऑप्शन चुनेंगे यदि नहीं हैं तो NO विकल्प का चयन करें

मार्कशीट अपलोड नहीं हो रही हैं एरर आ रहा है

मार्कशीट अपलोड करने से पहले ध्यान रखें सभी डॉक्यूमेंट JPEG फॉर्मेट में और साइज 200KB के अंदर होना चाहिए यदि ऐसा है तो मार्कशीट अपलोड करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here