UP BC सखी योजना 2022: उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी 2022 ऑनलाइन पंजीकरण

0
750
UP BC सखी योजना
Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना को उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 22 मई 2020 को राज्य की महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत  राज्य की महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा  रोजगार के अवसर प्रदान  किये जायेगे |

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार  ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) सखी तैनात करने का फैसला किया गया है। अब ग्रामीण लोगो को बैंक तक की यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी क्योंकि “सखी” घर पर पैसे की डिलीवरी करेगी।

तो दोस्तों आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के तहत 52000 महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। हर बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को 6 महीने तक 4000 रुपए प्रतिमाह सरकार की तरफ से प्रदान किये जाएंगे।

इसके साथ साथ बैंकों द्वारा लेनदेन करने की स्थिति में महिलाओं को कमीशन भी दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के शुरू होने से अब राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।

अब राज्य सरकार ने सखी की मदद से आप लोग के लिए घर बैंक की डिलीवरी की सुविधाएं शुरू कर दी है। इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

UP BC सखी योजना :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सखी योजना  के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन करेंगी।

जिससे ग्रामीण लोगो को भी सुविधाएं होंगी और महिलाओ को भी रोजगार मिलेगा | नई उत्तर प्रदेश सखी योजना  से ग्रामीण महिलाओं को कमाई के लिए काम करने में मदद मिलेगी|

इन महिलाओ को (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) सखी) को 6 महीने तक 4 हजार रुपये की धनराशि प्रति माह सरकार द्वारा दी जाएगी | इसके अलावा बैंक से भी महिलाओ को  लेनदेन पर कमिशन मिलेगा | जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित हो जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत बैंक से संबंधित सुविधाओं को प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के घर तक पहुंचाया जाएगा। यह काम बीसी सखी द्वारा किया जाएगा। प्रथम चरण में इस योजना के अंतर्गत 682 में से 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी योजना की तैनाती की जा रही है। इसके पश्चात उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

640 ग्राम पंचायतों में होगी BC सखी की नियुक्ति :

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश BC सखी योजना  को आरंभ किया गया है । इस योजना के अंतर्गत बैंक से संबंधित सुविधाओं को प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के घर तक पहुंचाया जाएगा।

यह काम बीसी सखी द्वारा किया जाएगा। प्रथम चरण में इस योजना के अंतर्गत 682 में से 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की तैनाती की जा रही है। इसके पश्चात उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रत्येक गांव में इस योजना के अंतर्गत एक महिला को बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। जो गाव के नागरिकों को बैंक से संबंधित सुविधाएं प्रदान करेंगी।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना का उद्देश्य :

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना  के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। जिससे कि लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा तथा इससे कई सारी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना हाइलाइट्स :

योजना का नामउत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना 
शुरू की गईमुख्य मंत्री UP योगी आदित्य नाथ जी
अंतर्गतउत्तर प्रदेश सरकार
योजना का लाभरोजगार के अवसर प्रदान करना, ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग को सरल बनाना
लांच की तारीख22 मई 2020
योजना के लाभार्थीमहिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा, व ग्रामीण लोगों को सरल बैंकिंग की सेवा
मुख्य उदेश्यप्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना में 58 हजार महिलाओं का चयन :

इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं ही पात्र होंगे। यह योजना पुरुषों के लिए नहीं है। इस लिए राज्य सभी महिला जो बीसी सखी योजना के लिए पात्र है वो सभी योजना का लाभ ले सकती है।

आपको बता दे की इस योजना में अभी तक केवल 58 हजार महिलाओं शामिल किया है। योगी आदित्यनाथ जी ने बैठक में महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें कार्यस्थल पर तैनात करने का निर्देश दिया है।

ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं और उन्हें बीसी सखी पंचायत भवन से अपना काम करने के लिए भी कहा गया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण लोगों तक बैंक सुविधाएं महिलाएं पहुंचाएगी।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना की कार्य योजना :

  • ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बैंक से लोन दिलाना।
  • जनधन सेवाएं प्रदान करना।
  • लोन की रिकवरी कराना।
  • घर घर जाकर बैंक खाते से जमा अथवा निकासी करवाना।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना में मिलने वाली सैलरी :

  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक चयनित बीसी सखी को 4000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
  • BC सखी को बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से 50000 रुपए सरकार की और से दिए जाएंगे।
  • महिलाओं को बैंकिंग कार्यों के लिए अलग से कमीशन प्रदान कराया जाएगा।
  • 6 महीने पूरे होने के बाद चयनित सखी को केवल कमीशन के माध्यम से ही कमाई मिलेगी।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना की पात्रता :

उत्तर प्रदेश राज्य की जो भी महिला राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहती है। उन्हें नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा। तभी वह सभी योजना का लाभ उठा सकेंगे।

  • सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना के तहत महिलाएं को उत्तर प्रदेश राज्य मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला को दसवीं पास होना जरूरी है।
  • योजना के तहत महिला को बैंकिंग सेवाओ को समझ जरुरी होगा।
  • उम्मीदवार महिलाएं को पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश सखी योजना के तहत उन महिलाओं कोशामिल किया जाएगा जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके तथा पढ़ -लिख सके।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग (BC) सखी योजना मोबाइल ऍप :

आपको बता दे की बीसी सखी मोबाइल ऐप को शुरू महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 अगस्त 2020 को शुरू की गई थी।

इसी बीसी सखी मोबाइल ऐप की सहायता से महिलाएं आवेदन कर सकती है। और इसी पर उन्हें चयन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी और रिजल्ट भी दिया दिखाई देगा। यदि आप भी बीसी सखी मोबाइल ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी 2022 ऑनलाइन पंजीकरण:

इस योजना के अंतर्गत महिला आवेदक को आवेदन करने के लिए सरकार ने एक मोबाइल ऍप लॉन्च किया है जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

स्टेप1: सबसे पहले महिला लाभार्थियों को अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन पर जाना होगा। गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार से  BC Sakhi App को सर्च करना होगा। ऍप सर्च करने के बाद ऍप के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आपको BC Sakhi App Downlaod करना होगा।

UP BC सखी योजना

स्टेप2 : आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इसके पश्चात् आपको  अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा।उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आ जायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।

स्टेप3: ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे। आपको सारे दिशा -निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप नेक्सट पर क्लिक कर दे।

BC सखी योजना

स्टेप4: नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।

स्टेप5: ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ। इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

Contact Information (संपर्क जानकारी ):

यदि आप उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी 2022 योजना में किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 8005380270 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here