उद्यम सखी पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें

0
4049
Udyam Sakhi Portal

Udyam Sakhi Portal:-

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) ने भारत में महिला उद्यमियों के लिए Udyam Sakhi Portal का शुभारंभ किया है | इसके पश्चात, केंद्र सरकार सामाजिक असमानता से निपटने के लिए कम लागत वाले उत्पादों और सेवाओं के साथ innovative business model का पोषण करने के लिए एक Network बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है | यह नया पोर्टल लगभग 8 million लोगों की मदद करेगा जिन्होंने हाल ही में अपना व्यवसाय शुरू किया है या पहले से ही अपने व्यवसाय को चला रहे हैं |

केन्द्रीय सरकार मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर इस web portal की शुरुआत की है | यह उभरती महिला उद्यमियों के लिए सरकार से सहायता प्राप्त करने का एक मंच है | इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं उद्यमशीलता के बेहतर पहलुओं को सीख सकती हैं और इस प्रकार आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बन सकती हैं |

Udyam Sakhi Portal में पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को Udyam Sakhi की आधिकारिक वेबसाइट http://www.udyamsakhi.org/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात आवेदक को Homepage पर, नीचे दिखाए अनुसार “Create an Account” section दिखेगा |
Udyam Sakhi Portal
  • यहां उम्मीदवार को नाम, जन्मतिथि, Mobile Numer, Email Id आदि जैसे व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने होंगे और फिर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Create an account” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात उम्मीदवार Udyam Sakhi में login बना सकते हैं और business plan के लिए support और assistance प्राप्त कर सकते हैं |

यह platform विभिन्न व्यवसायों और संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जो महिलाओं को अपने व्यवसाय की योजना बनाने में उपयोगी साबित होगा |

Udyam Sakhi Portal के लाभ:-

  • उद्यमिता शिक्षण उपकरण
  • Incubation / Nurturing facility
  • Investment बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • प्रत्येक महिला उद्यमी के लिए mentor की सुविधा
  • One to One Investor Meet
  • बाजार का सर्वेक्षण
  • Learning and Development
  • Business Plan तैयार करना |
Udyam Sakhi Portal

Udyam Sakhi Portal का उद्देश्य:-

  • बैंकों / संस्थाओं से credit का पर्याप्त flow |
  • Technology और Modernization के उन्नयन के लिए पर्याप्त सहायता प्रदान करना |
  • Integral infrastructural सुविधाएं प्रदान करना |
  • तदनुसार, सरकार आधुनिक परीक्षण सुविधाएं और quality certification प्रदान करेगी |
  • इसके अलावा, सरकार आधुनिक प्रबंधन प्रथाओं के लिए access प्रदान करेगी |
  • सरकार उपयुक्त प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के माध्यम से entrepreneurship development और skill up-gradation पर भी ध्यान केंद्रित करेगी |
  • सरकार उत्पादों के विकास, design intervention और packaging उद्देश्यों के लिए भी सहायता प्रदान करेगी |
  • सरकार कारीगरों और श्रमिकों के कल्याण के लिए भी कदम उठाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here