UAN नंबर कैसे Activate करें

1
3633

UAN Number ko Kaise Activate Karen – UAN नंबर 12 अंको का यूनिक नंबर होता है  UAN का पूरा नाम  Universal Account Number  है  जो कि Employees’ Provident Fund Organisation, India द्वारा सभी निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारयों को जारी किया जाता है

UAN नंबर को हाल ही में  वर्ष 2014 में प्रयोग में लाया गया है जिसकी खास बात है कि नौकरी बदलने के साथ आपको अपना PF निकालने कि जरुरत नहीं पड़ती UAN नंबर के द्वारा उसी PF अकाउंट को जारी रखा जा सकता है ।

EPFO द्वारा प्रदान कि जाने वाली सभी मूल सुविधाएं अब UAN नंबर के माध्यम से प्राप्त कि जा सकती हैं ।EPF बैलेंस, EPF विथड्रावल (क्लेम),EPF पासबुक, EPF अपडेट जैसी सुविधाएँ अब आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ले सकते हैं |

UAN नंबर एक्टिवेट करना क्यों जरुरी है ।

ऊपर बताई गयी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए UAN नंबर का Activate होना जरुरी है अन्यथा आप EPFO द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ nahi ले पाएंगे आपको आपकी कंपनी द्वारा UAN नंबर दे दिया जाता है उसके बाद आप की जिम्मेदारी है की आप उसका क्या कर रहें कैसे लाभ उठा रहे हैं इसलिए जरुरी है की ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए समय से अपने UAN नंबर को एक्टिवेट करें |

UAN Number ko Kaise Activate Karen

STEP :1 UAN नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपको EPFO की Website: https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा | या तो गूगल में EPF India सर्च करें और EPFO की वेबसाइट पर click करें जैसा नीचे Image में दिखाया गया है ।

STEP :2अब आप EPF india की वेबसाइट में Our Service मेनू में For Employee विकल्प का चयन करें ।

EPF  India Home Page

STEP :3 FOR EMPLOYEES पेज में SERVICES सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) लिंक पर जाएँ।

For Employee Page

STEP 4: UAN नंबर को एक्टिवेट करने लिए Important Links सेक्शन में Activate UAN पर क्लिक करें । बिना किसी परेशानी के इमेज को देखते हुए निर्देशों का पालन करें ।

STEP 5: यहाँ पर अपना UAN नंबर एंटर करते हुए PF की जानकारी के अनुसार जरुरी जानकारी भरें और Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें । अब आपकेद्वारा ऊपर दिए हुए मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा ।


STEP 6: प्राप्त OTP नंबर को यहाँ एंटर करें ।OTP को एंटर करते वक्त सावधानी बरते अन्यथा फिर से पूरी प्रक्रिया को दोहरानी पड़ेगी ।अब Validate OTP And Activate  UAN बटन पर क्लिक करें |

OTP Page

सफलतापूर्वक पूरी प्रक्रिया को करने के पश्चात आपके मोबाइल में EPFO द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका UAN नंबर एवं पासवर्ड होगा जिसके माध्यम से आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे जैसे पासबुक देखना, PF बैलेंस जानना,PF क्लेम करना आदि।लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के चार घंटे बाद ही UAN एक्टिवेट होता है इसलिए आप कम से कम चार घंटे का इंतजार करें इसके बाद ही लॉगिन करें ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here