कोरोना वायरस से जुडी अफवाहों से बचें | कोरोना वायरस से जुड़े सवाल और उनके जवाब

0
1318
कोरोना वायरस के सवाल और जवाब
coronavirus facts and truth in hindi

कोरोना वायरस के सवाल और जवाब- कोरोना वायरस (Covid-19):-

कोरोना वायरस के सवाल और जवाब- पूरी दुनिया में कोरोना ने कर्फ्यू जैसा माहौल बना दिया है | अमेरिका से लेकर यूरोप तक में सन्नाटा है | पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 1,69,524 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6515 लोगों की जान जा चुकी है | वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,000 नए मामले सामने आए हैं | जितनी तेजी से कोरोना फैल रहा है उतनी ही अफवाहें भी उड़ रही हैं | हमारा अपने पाठकों से निवेदन है कि इससे घबराएं नहीं सतर्क रहें और इसका मुकाबला करें |

कोरोना वायरस के सवाल और जवाब:-

  1. सवाल- कैसे फैलता है ये कोरोना वायरस ?

जवाब- आपको बता दें, कोरोना वायरस एक ह्यूमन वायरस है | ये वायरस जानवर से इंसान में आया है | जिसके कारण से ये वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में ड्रॉपलेट्स से फैल रहा है | जैसे कोई खांसता है तो ये वायरस हवा में आ जाता और दूसरे व्यक्ति की श्वास नली के माध्यम से उसके अंदर चला जाता है | इसी के साथ ये वायरस कुर्सी, टेबल, हाथ, नाक, मुंह में बैठ सकता है | अगर आप किसी भी चीज तो छूते हैं तो वायरस वहां पर मौजूद हो सकता है |

2. सवाल- क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना?

जवाब – नॉनवेज और अंडा खाने से ये वायरस नहीं फैलता | नॉनवेज और कोरोना वायरस का कोई लेना- देना नहीं है | नॉनवेज खाना चाहते हैं तो खा सकते हैं | ध्यान रहे वह अच्छे से पका हुआ हो |

3. सवाल- जुकाम, खांसी होने का मतलब कोरोना वायरस है?

जवाब – मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है | ऐसे में बुखार, नजला जुकाम, खांसी, गले में खराश हो सकती है | ये कोरोना वायरस के लक्षण होने के साथ- साथ आम लक्षण भी हैं | जिसे भी इस तरह के लक्षण हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है | वह ये न समझे कि वह कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं | ये आम फ्लू के लक्षण भी हो सकते हैं | जिसमें कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है |

कोरोना वायरस के सवाल और जवाब

4. सवाल- किन्हें है सबसे अधिक कोरोना वायरस का खतरा?

जवाब – कोरोना वायरस इतनी खतरनाक बीमारी नहीं है इससे बचा सकता है | इस वायरस से पीड़ित कई लोग ठीक हो चुके हैं हालांकि ये वायरल बुजुर्गों को अपना शिकार जल्दी बना लेता है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कम होती है | जिन बुजुर्गों को हार्ट प्रॉब्लम, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारी हैं | उन्हें इस दौरान ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है |

5. सवाल- कोरोना वायरस की वजह से तमाम जगहों पर जाने पर रोक लगा दी गई है, ऐसी स्थिति में क्या करें |

जवाब – अगर कोरोना वायरस को लेकर ग्लोबल डेटा देखें तो घबराना लाजिमी है, क्योंकि यूरोप, इटली, अमेरिका में केस तेजी से बढ़ रहे हैं | ऐसे में लोगों के मन में डर पैदा होना सामान्य बात है, लेकिन अगर हम भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, पर आहिस्ता- आहिस्ता | ऐसे में ज्यादा घबराने की बजाए ज्यादा सतर्क रहें साथ ही हम सभी को कुछ यात्राएं स्थगित कर देनी चाहिए | भीड़- भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें | इसी के साथ अगर मार्किट में जाने की जरूरत है जाए और दिनचर्या के काम करते रहें | अपने हाथ धोते रहें | ये सबसे ज्यादा जरूरी है |

6. सवाल- शराब पीने वालों को इसका खतरा नहीं है

जवाब – यह सोशल मीडिया में फैली हुई भ्रांति है। यह उस तथ्य की वजह से फैली है कि 60% से ज्यादा अल्कोहल में यह वायरस मर सकता है | लेकिन जो शराब पी जाती है, उसमें अल्कोहल की इतनी मात्रा नहीं होती। बल्कि ज्यादा शराब से लिवर कमजोर ही होगा जो वायरस को हमले के ज्यादा मौके देगा |

7. सवाल- हर व्यक्ति को मास्क पहनना चाहिए ?

जवाब – कोई भी वायरसग्रस्त व्यक्ति छींकता-खांसता है तो उससे फैली द्रव्य की बूंदों में ये वायरस हो सकते हैं | ये अधिकतम 5 से 6 फीट की दूरी तक असर करते हैं | इसलिए किसी भी तरह के फ्लू से ग्रस्त व्यक्ति को मास्क पहनना चाहिए या खांसते-छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए | इसके अलावा जो व्यक्ति ऐसे मरीजों की देखभाल में लगे हैं, उन्हें भी मास्क पहनना चाहिए | लेकिन हर व्यक्ति मास्क पहनें ही, यह जरूरी नहीं | बस, छींकने या खांसने वाले व्यक्ति से 5 से 6 फीट की दूरी रखें |

8. सवाल- क्या चीन से आने वाले उत्पादों में भी कोरोनावायरस हो सकता है?

जवाब – कोरोनावायरस या कोई भी अन्य वायरस ज्यादातर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से ही फैलता है | इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि चीन से भारत आ रहे हर सामान के साथ कोरोनावायरस भी यहां आ सकता है | हां, कोई संक्रमित व्यक्ति आपसे मिलता है और आपके किसी सामान को हाथ लगाता है या आपकी कुर्सी टेबल पर बैठता है तो उसे जरूर साफ करें, क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है | ऐसी किसी अस्पताल या संदिग्ध जगहों पर जाने से बचें, जहां कोरोना से ग्रसित व्यक्ति मौजूद हों |

9. सवाल- क्या गर्मियों में कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा ?

जवाब – गर्मी बढ़ने पर सामान्य वायरस की तो ग्रोथ कम हो जाती है और एक तरह से गायब हो जाते हैं | लेकिन 2003 में इसी प्रकार के एक वायरस का संक्रमण गर्मी होने पर तेजी से फैला था | चूंकि कोरोनावायरस नया है और इस पर अध्ययन किए जा रहे हैं | इसलिए ईमानदारी की बात तो यह है कि अभी किसी को पक्के तौर पर कुछ भी नहीं मालूम कि गर्मियों में इसका व्यवहार क्या होगा |

तापमान बढ़ने से खासकर 38-40 डिग्री तापमान में वायरस की ग्रोथ कम हो जाती है और इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि कोरोनावायरस का असर भी गर्मी बढ़ने पर कम हो जाएगा | हालांकि फिर भी कुछ जगहों पर यह वायरस रह सकता है जो बाद में लोगों को संक्रमित कर सकता है |

Read More:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here