Track or Block Mobile Phone with IMEI Number 2023, Block Mobile Phone with IMEI number.

मोबाइल उपकरण (Mobile device) कई कारणों से हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं, और उनके महत्व को शायद ही कम करके आंका जा सकता है।

मोबाइल फोन केवल संचार उपकरण के रूप में अपनी प्रारंभिक भूमिका से आगे बढ़कर हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक उपकरण बन गए हैं। उनका महत्व बहुआयामी है, जो हमारे बातचीत करने, काम करने, सीखने और मनोरंजन करने के तरीके को प्रभावित करता है।

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, मोबाइल फोन ने संचार में क्रांति ला दी है। वे हमें भौगोलिक सीमाओं की परवाह किए बिना प्रियजनों और सहकर्मियों के साथ जुड़े रहने में सक्षम बनाते हैं। टेक्स्ट संदेश, वॉयस कॉल और मैसेजिंग ऐप्स की एक श्रृंखला त्वरित संचार की सुविधा प्रदान करती है, जिससे समाचार, विचार और भावनाओं को साझा करना आसान हो जाता है। आपात्कालीन स्थिति में, मोबाइल फोन जीवनरेखा हो सकते हैं, जिससे हम तेजी से मदद या सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

How To Track/Block: मोबाइल को ट्रैक/ब्लॉक कैसे करें?

सरकार के संचार साथी पोर्टल से मोबाइल को मोबाइल को ट्रैक/ब्लॉक करना काफी आसान हो गाय है, निम्न लिखित तरीके को फॉलो करे:

Step1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोले और उसके एड्रेस बार में ये टाइप करे या यंहा क्लीक करे https://sancharsaathi.gov.in/ आप को इस तरह का इंटरफ़ेस या पेज ओपन होगा.

Step 2: इसके बाद आप को Citizen Centric Services ऑप्शन में क्लीक करना है , आप को ऐसा पेज ओपन होगा , या तो आप फर्स्ट पेज को स्क्रॉल करेंगे तो भी यही पेज आप के सामने ओपन होगा।

Step 3: इसके बाद आप को ब्लॉक योर लॉस्ट / स्टोलेन मोबाइल (Block Your Lost/Stolen Mobile) वाले पहले ऑप्शन पर क्लीक करना है, click करते ही नया टैब ओपन होगा जो की ऐसा दिखे गए या आप डायरेक्ट भी इस लिंक (https://ceir.sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp)को क्लीक कर के इस पेज तक आ सकते हैं

Step 4: इसके बाद आप को रेड वाले ऑप्शन बटन जिसमे “ब्लॉक योर लॉस्ट / स्टोलेन मोबाइल (Block Your Lost/Stolen Mobile)” में क्लिक करना है , जिसको करते ही आप को नया पेज में रेडिरेक्ट कर के ओपन होगा। जिसमे इस तरह का एक पुरो फॉर्म खुले गा, इस फॉर्म को आप को पूरा भरना होगा जो भी जानकारी इसमें पूछी गई है वो सब आप को फिल करनी है :

Steps 5: इसके बाद आप को इस पुरे फॉर्म को भरना है , जिसमे मोबाइल से सम्बंधित सामान्य जानकारी है सबसे महत्वपूर्ण जानकारी जो आप को देनी है वो है गुमे हुए मोबाइल का IMEI नंबर और पुलिस कंप्लेंट की कॉपी। ये जानकारी फॉर्म में भर कर के डिक्लेरेशन चेकबॉक्स में टिक करना है और फिर सब्मिट वाले बटन क्लिक करना है। आप का फॉर्म सेव और सब्मिट हो जायेगा। फिर आप को SMS द्वारा साडी जानकारी प्राप्त होगी।

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here