अतिथि शिक्षक पोर्टल (GFMS) रजिस्ट्रेशन। स्कोर कार्ड। अनुभव। पेमेंट। अपडेशन कार्य एवं अन्य जानकारी

0
5918
GFMS Guest Teacher Registration

GFMS पोर्टल क्या है : GFMS Guest Teacher Registration, सबसे पहले तो आपको जानना चाहिए GFMS (GUEST FACAULTY MANAGEMENT SYSTEM)पोर्टल है क्या क्या काम करता है और कैसे काम करता है। तो हम आपको बता दें मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि विद्यानों के प्रबंधन हेतु अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल बनाया गया है जहाँ पर नए रजिस्ट्रेशन, स्कोर कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र से लेकर अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान से सम्बंधित सारी चीजों का मैनेजमेंट करता है।

अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन क्या है क्यों जरुरी है

सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के इच्छुक आवेदकों को GFMS पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है जिसमें उनकी बेसिक जानकारी के साथ सभी शैक्षणिक योग्यताएं दर्ज की जाती है जिसके आधार पर उन्हें स्कोर प्रदान किया जाता है जिसके आधार पर शिक्षक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

GFMS स्कोर कार्ड क्या है

रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको किसी भी संकुल प्राचार्य द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन जरुरी होता है ताकि यह सुनिश्चित हो सकते की आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन में दर्ज जानकारी सही व् प्रमाणित है। पारदर्शिता बनी रहे इसलिए सत्यापन पश्चात ही स्कोर कार्ड जनरेट होता है। स्कोर की संख्या आपके शैक्षणिक व् अनुभव के आधार पर होती है। स्कोर के माध्यम से ही आपका चयन विद्यालयों के लिए होता है जिसका स्कोर अधिक होगा उसे विद्यालय में लिया जाता है।

स्कोर कार्ड के लिए कौन कौन से चरण हैं

नए आवेदक को स्कोर कार्ड के लिए किन किन चरणों से गुजरना पड़ता है इसकी जानकारी यहाँ पर दी गयी है :-

चरण 1 : GFMS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
चरण 2: रजिस्ट्रेशन में सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की जानकारी भरना
चरण 3: संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन
चरण 4: GFMS पोर्टल से अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड डाउनलोड करना

स्कोर कार्ड के बाद क्या होता है

स्कोर कार्ड प्राप्त करने के पश्चात आपको प्राप्त हुए स्कोर के आधार पर विद्यालयों का चयन करना होता है की आप प्राथमिक, माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता के आधार पर आवेदन करना होता है। जिसके लिए निम्न चरण होते हैं
चरण 1 :पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों की जानकारी
चरण 2 :अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र
चरण 3 :चुने हुए विद्यालय में जाकर आवेदन करना
चरण 4 :स्कोर के आधार पर आपका चयन

अभी तक जानकारी नए आवेदकों के लिए थी ताकि उन्हें अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की कार्यप्रणाली समझने में आसानी हो अब जो शिक्षक पहले से कार्यरत हैं उनके लिए कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी जो GFMS पोर्टल के माध्यम से होती हैं

अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

  1. सर्व प्रथम अपना अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाए|
  2. अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाने हेतु पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि, कार्यरत शाला का UDISE Code और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी होना आवश्यक है|
  3. शाला का UDISE Code यहा से पता करे|
  4. पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी यहा से पता करे|
  5. अनुभव प्रमाण पत्र का दावा यहा से करे|

शैक्षणिक जानकारी अपडेट करने के चरण

स्कोर कार्ड में शैक्षणिक योग्यता जोड़ने के लिए आपको स्कोर कार्ड को अनलॉक करना होता है जिससे वर्तमान में जारी स्कोर कार्ड रद्द हो जाता है इसलिए बेवजह स्कोर कार्ड अनलॉक न करें जब जरुरी हो तभी अनलॉक कर योग्यता जोड़ें और सत्यापन कराएं। हर बार आपको सत्यापन कराना होगा जितनी बार आप स्कोर कार्ड को अनलॉक करेंगे।

  1. पोर्टल पर लॉगिन करें
  2. स्कोर कार्ड अनलॉक करें
  3. शैक्षणिक जानकारी अपडेट करने
  4. पुनः संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन

Note : आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।

पुनः पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया

लॉगिन करने हेतु आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है किसी कारणवस आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको क्या करना होगा।

  1. GFMS पोर्टल पर जारी लिंक से पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया अभी बंद है इसलिए
  2. M SHIKSHAK MITRA APP को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें
  3. लॉगिन टैब में जाएँ
  4. फॉरगेट पासवर्ड करें
  5. यूजर नेम एवं मोबाइल नंबर दोनों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
  6. प्राप्त OTP दर्ज करें
  7. अब आपको SMS के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here