MPBSE MP BOARD 9TH NAMANKAN FORM :हर वर्ष की भांति कक्षा 9 में प्रवेशित छात्रों का नामांकन मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट MPBSE पोर्टल पर किया जाता है। प्रत्येक छात्र को नामांकन कक्षा 9 में प्रवेश लेते समय आवश्यक होता है किसी कारणवस यदि छात्र का नामांकन नहीं हो पता जैसे छात्र किसी और बोर्ड से MP बोर्ड में स्सेधे कक्षा 10 या उसके बाद की कक्षा में प्रवेश लेता है या दूसरे राज्य से छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड में प्रवेश लेता है तो उसका भी नामांकन लेट फीस से साथ प्रवेशित कक्षा के परीक्षा फॉर्म के साथ ही किया जाता है।
नामांकन फॉर्म के लिए जरुरी दस्तावेज
चलिए अब जानते हैं की नामांकन के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरुरी होते हैं। नामांकन हेतु संस्था प्राचार्य द्वारा अग्रेषित नामांकन फॉर्म जिसमे छात्र की जानकारी जैसे माता पिता का नाम, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए
समग्र आईडी का क्या रोल है :
नामांकन फॉर्म भरते समय छात्र जी जानकारी समग्र आईडी से ही फैच की जाती है जैसे ही आप समग्र दर्ज कर सबमिट करते हैं छात्र की जानकारी स्वतः ही फ्रॉम में आ जाती है इसलिए फॉर्म भरने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए की समग्र में दर्ज जानकारी छात्र के दस्तावेजों से मिलान करती हो अन्यथा गलत जानकारी के साथ फॉर्म भर जायेगा। यदि छात्र की जानकारी समग्र में गलत दर्ज है तो छात्र को समग्र KYC के लिए बोलना सुनिश्चित करें। उसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया करें
फॉर्म में संलग्न दस्तावेज
आवेदन करने से पूर्व छात्र की पासपोर्ट फोटो हस्ताक्षर के साथ, आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सम्बल कार्ड (यदि लागु हो) स्कैन करके रख लेवें सभी दस्तावेज 80 KB से कम की साइज में रखना होगा।
MPBSE पोर्टल में 9 नामांकन फॉर्म कैसे भरें
STEP 1: https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेबसाइट पर जाएँ और मुख्य पृष्ठ में Examination / Enrollment Forms Examination and Enrollment Forms Applications details like Start date and End date click here for more information फर्स्ट टैब में आपको क्लिक करना होगा।
STEP 2: Examination / Enrollment Forms सूचि में 9th Enrollment Form – A23 series लिंक पर क्लिक करें|
STEP 3: जिस स्कूल का फॉर्म भरना चाहते हैं स्कूल का चयन करें और 9 का मंडल पिन दर्ज करें और सबमिट करेंयदि आपने अभी तक पिन नहीं बनाया है या पिन भूल गए हैं तो इस लेख को पढ़ें MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन कैसे बनायें
STEP 4: फॉर्म में सभी जरुरी दस्तावेज भरें और संलग्न करें। वैसे समग्र आईडी दर्ज करते ही छात्र की जानकारी समग्र के अनुसार आपके स्क्रीन पर आटोमेटिक आ जाएगी। यदि जानकारी गलत आती है तो समग्र KYC कराएं क्योंकि फॉर्म में आप कोई सुधार नहीं कर सकते हैं। बाकि पता, मोबाइल नंबर ईमेल, फोटो, सम्बल से सम्बंधित जानकारी आप भरकर यह सुनिश्चित कर लेवें की सभी जानकारी त्रुटिरहित हों उसके पश्चात फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं |
STEP 5: सफलतापूर्वक आवेदन सबमिट होने के बाद आवेदन क्रमांक को नोट कर लेवें |
FAQ
पिन गलत पता रहा है तो क्या करें
नया पिन जनरेट की प्रोसेस बताई गयी है कृपया फॉलो करें MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन कैसे बनायें
छात्र का नाम गलत आ रहा है तब क्या करना चाहिए
छात्र को समग्र आधार kyc के लिए कहें सामान्यतः kyc कराने के 24 घंटे उपरांत kyc उपडेट हो जाती है उसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
माता या पिता का नाम नहीं आ रहा है तो क्या करना चाहिए
ये थड़ा समझने वाली बात है क्यंकि समग्र आईडी में माता पिता का नाम तो होता है लेकिन फॉर्म में समग्र डालने पर माता पिता का नाम नहीं है ऐसा एरर मैसेज आता है। इस कंडीशन में आपको आपके ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक से संपर्क करना होगा और यदि शहरी हैं तो नगर पालिका में सम्बंधित अधिकारी से