Top 5 Electric Two-Wheeler Scooters Sales In 2022

0
513

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हर महीने इलेक्ट्रिक कारों और अन्य वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भी तेज होती जा रही है. पिछले महीने फरवरी 2022 में भारत में कुल 54,557 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई जिसमें 32,416 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं. बिक्री का ये आंकड़ा जनवरी 2022 के आंकड़े से 18 प्रतिशत अधिक है. वहीं साल-दर-साल की बिक्री के आंकड़े की तुलना में 444 प्रतिशत का चौंकाने वाला इजाफा हुआ है. इन आंकड़ों को देखने से लगता है कि भारत में लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेट्रोल से चलने वाली दोपहिया वाहनों के विकल्प के रूप में अपना रहे हैं. देश में आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में नई कंपनियां एंट्री कर रही है. हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी कंपनियां कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करने वाली चर्चित कंपनियों में से हैं, आज के समय ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों के लिए एक विकल्प बनते जा रहे हैं। साथ ही, वे न केवल पर्यावरण के लिए अच्छे हैं, बल्कि लंबे समय में आपको काफी पैसे बचा के दे सकते है। 2021 में इंडिया में लगभग 2.35 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। लेकिन यह 2022 में बिक्री 6 से 7 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। जैसे ओला इलेक्ट्रिक, सिंपल एनर्जी, बाउंस इनफिनिटी, टोर्क मोटर्स और अल्ट्रावायलेट अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

1. हीरो इलेक्ट्रिक – Hero Electric

हीरो इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. बीते एक दशक से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों में हीरो इलेक्ट्रिक टॉप पर बनी हुई है. फरवरी 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 7,356 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी महीने 2,194 यूनिट की तुलना में तीन गुना अधिक है. हालांकि हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में जनवरी 2022 के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जब कंपनी ने 7,763 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 46,260 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, जबकि केवल एक महीने में कंपनी ने 7,000 से ज्यादा स्कूटरों की बिक्री कर ली है, भारत में हीरो इलेक्ट्रिक के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं, जिनमें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima), हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon Hx), हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया (Hero Electric Atria), हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX), हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash) और हीरो इलेक्ट्रिक डैश (Hero Electric Dash) प्रमुख हैं। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलग-अलग मॉडल की कीमत की बात करें तो Hero Electric Optima की कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 85 km तक की है। वहीं Hero Electric Atria की कीमत 66,640 रुपये है और इसकी भी बैटरी रेंज 85 km तक की है। Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,240 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 108 किलोमीटर प्रति चार्ज की है।

2. ओकिनावा – Okinawa Autotech

फरवरी 2022 में ओकिनावा ऑटो टेक भारत में शीर्ष इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायम है. फरवरी 2022 में इस कंपनी की बिक्री पांच गुना बढ़ी है और 5,923 यूनिट की बिक्री की है. जबकि पिछले साल फरवरी 2021 में कंपनी ने केवल 1,067 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की ही बिक्री की थी. वर्तमान में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकी 90 (Okhi 90) को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह ओला S1 प्रो को सीधी टक्कर देगी. ओकिनावा ने पिछले साल कुल 29,945 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. जबकि इस साल के शुरुआती दो महीनों जनवरी और फरवरी में ही कंपनी अब तक 11,536 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है. अब कंपनी अपने नए मॉडलों की लॉन्चिंग के साथ दोगुना बिक्री की उम्मीद कर रही है.

3. एम्पीयर व्हीकल्स – Ampere Vehicles

एम्पीयर व्हीकल्स रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रो और जील जैसे ईवी बनाती है. यह कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता बन कर उभरी है. कंपनी ने फरवरी 2022 में 4303 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने यानी फरवरी 2021 में कंपनी ने केवल 806 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी.

4. एथर एनर्जी – Ather Energy

ईवी स्टार्टअप कंपनियों में एथर एनर्जी का अलग ही नाम था. बेंगलुरु बेस्ड इस ईवी स्टार्टअप कंपनी ने बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने फरवरी 2022 में 2,229 स्कूटरों की बिक्री की है. हालांकि यह फरवरी 2021 के आंकड़े से काफी अधिक है क्योंकि तब कंपनी केवल 626 यूनिट की बिक्री कर पायी थी. बाकी कंपनियों की तरह ही एथर की बिक्री भी बढ़ी है लेकिन उनके मुकाबले इसकी यूनिट की बिक्री कम है.

5. ओला इलेक्ट्रिक – Ola Electric

साल 2021 में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ओला कंपनी की एंट्री ने खूब चर्चा बटोरी थी लेकिन बिक्री के मामले में यह कुछ बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अक्टूबर से S1 और S1 प्रो स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी और लोगों ने खूब प्री-ऑर्डर भी किए. लेकिन ओला अभी तक सिर्फ 3,904 स्कूटर ही डिलीवर कर पायी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here