सरकार ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया है। इस पर टिक टॉक इंडिया ने कहा कि हम भारतीय कानून का पालन कर रहे हैं। इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक ऐप को हटा दिया गया है।

अगर आप अभी भी इन ऐप्स को अपने मोबाइल में यूज़ कर रहें हैं, तो इन्हे आज ही Uninstall करदें। या डिलीट कर दें। नहीं तो आपको बहौत नुकसान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं की आप कैसे Tik Tok अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, या कैसे Uninstall कर सकते हैं।

IT Act, 2000 की धारा 69(A) के तहत पॉपुलर वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म TikTok सहित एंड्रॉयड और iOS पर कुल 59 चीनी मोबाइल ऐप्लीकेशन्स को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में TikTok के अलावा, Vigo Video, Shareit, UC Browser, Helo और Likee जैसे ऐसे कई ऐप्स शामिल हैं, जिनके भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं.

सिर्फ Uninstall करने से नहीं चलेगा काम।

अगर आप सोच रहें हैं, की सिर्फ ऐप को uninstall करदें तो ऐसा नहीं है की आपका डाटा भी डिलीट होजएगा। आपको सबसे पहले अपना अकाउंट डिलीट करना होगा जिसके बाद ही आपको ऐप को uninstall करना चाइए।

Tiktok Delete कैसे करें?

आइए जाने कैसे अपने फोन से डिलीट करें TIKTOK? स्टेप बाय स्टेप गाइड को करें फॉलो-

1- सबसे पहले आप टिक टॉक ओपन करें, और फिर अपनी प्रोफाइल में जाएँ, और प्रोफाइल में जाने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे, वहां पर क्लिक करें।

2- अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जहाँ पर लिखा है, Manage My Account उसपर क्लिक करें।

Tiktok Delete कैसे करें
tiktok uninstall kaise karen hindi

3- सबसे निचे Delete Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Tiktok Delete कैसे करें

4- आपको आपका Email ID या Mobile number verify करना होगा, जैसा की हमने Gmail से टिक टॉक अकाउंट बनाया था तो हमको जीमेल से वेरीफाई करने का ऑप्शन आरा है, एसे ही अगर आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया होगा, तो आपको मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा।

5- Verify and continue में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, उसमे आपको फाइनली अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। अकाउंट डिलीट करने के लिए Delete Account वाली बटन में क्लिक करें.

Tiktok Delete कैसे करें

6- Delete Account में क्लिक करने के बाद आपका Tik Tok Account Delete होजाएगा। अब आप वो अकाउंट नहीं चला सकते हैं और ना ही वो किसी और कोई दिखाई देगा.

Tiktok uninstall कैसे करें?

अपने ये तो जान लिए की टिकटोक अकाउंट कैसे डिलीट करें, और अब आप नहीं जानते की ऐप को uninstall कैसे करें, तो आपको बता दें की आप अपने मोबाइल जाकर बिना tiktok की ऐप को ओपन किए, उसको दबाकर रखें, और फिर वहां पर लिखा हुआ आएगा, uninstall उसमे क्लिक करदें। ।

अब आप समझ गए होंगे की Tiktok Delete कैसे करें। और कैसे आप इससे अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, और ऐप को uninstall कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here