शिक्षक अपने आदेश के सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करें

0
2764

Teacher Signature Kaise Verify Karen

मध्य प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा संबिलियन का आदेश जारी हो चुका है ।आदेश को M-शिक्षा मित्र की सहायता से स्वयं की यूनिक आईडी एवं पसववर्ड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया की सम्पर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है

STEP 1: सबसे पहले म-शिक्षा मित्र में अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और नीचे विकल्प में अधिकारी/शिक्षक/कर्मचारी का चयन करें

STEP 2: इसके बाद दिए हुए विकल्पों में से नियुक्ति आदेश डावनलोड करें वाले विकल्प में क्लिक करें । क्लिक करते ही आदेश डाउनलोड होने लगेगा जिसमें कुछ सेकंडों का समय लग सकता है कभी कभी सर्वर की समस्या होने की वजह से नियुक्ति आदेश को डाउनलोड करने में परेशानी होती लेकिन आप को घबराने की जरुरत नहीं कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें |

STEP 3: PDF फाइल में हो सकता है कुछ अजीब शब्दों में कुछ दिखाई दे जिससे आपको चिंतित होने जरुरत नहीं है आप उस पीडीएफ फाइल को व्हाट्सप्प,ईमेल और अन्य माध्यम से ऐसे व्यक्ति को सेंड कर दें जिनके पास कंप्यूटर एवं प्रिंटर की व्यवस्था हो जिससे आप अपने आदेश का प्रिंट ले सकें |

STEP 4 : कंप्यूटर में आपकी फाइल आने के बाद सिग्नेचर वेरीफाई करना होता है ।ध्यान रखें सिग्नेचर वेरीफाई के दौरान आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए ।उसके बाद आप उस पीडीएफ फाइल को कंप्यूटर में ओपन करें |

STEP 5: अब पीडीएफ फाइल खोलने पर एक विंडो खुलेगी जिसमें सिग्नेचर वेरीफाई करने हेतु अनुमति मांगेगा जी पर आपको ok करके कर लें जहाँ पर पहले प्रश्नवाचक चिन्ह (Question mark ?) आ रहा था वहां पर हरे रंग का सही का निशान का रहा है की नहीं यदि आ जाता है तो आप उसे प्रिंट कर लें ।

STEP 6यदि सही का हरे रंग का नहीं आता है तो फाइल के ऊपर सिग्नेचर पैनल (Signature Panel) पर क्लिक करें ।कलसिक करने पर बाएं तरफ कुछ विकल्प खुलेंगे जहाँ आपको Validate All पर क्लिक करना है फिर एक मैसेज आने पर OK कर देना है ओके करते ही आदेश वेरीफाई हो जायेगा अब आप आदेश को प्रिंट कर लें |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here