आत्मनिर्भर भारत अभियान: जानें बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस आइडिया

0
1348
स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2020, स्वदेशी बिजनेस आइडिया

स्वदेशी बिजनेस आइडिया:-

स्वदेशी बिजनेस आइडिया- देशभर में कोरोना महामारी की वजह से Lockdown लगा हुआ है | लोग इस Lockdown के वजह से अपने घरों में और प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे हुए है | कई लोगों के व्यवसायों में ताले लग गए हैं और कईयों के काम बंद पड़े है | देश की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है | आने वाले दिनों में लोगों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा | इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी अभी हाल ही में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा की थी, जिसकी विस्तृत जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में दी | इस आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज में बहुत-सी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गयी है |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पांचवे संबोधन के दौरान कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनते हुए अपने देश की ही चीजों को अर्थात स्वदेशी वस्तुओं का ही अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है | वो सभी स्वदेशी वस्तुएं जो भारत में निर्मित होती है, ‘स्वदेशी’ कहलाती है | हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदे, जिससे हमारे छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके |

आत्मनिर्भर भारत अभियान: जानें स्वदेशी या भारतीय उत्पादों की सूची

स्वदेशी बिजनेस आइडिया क्या है:-

दरअसल अपने ही देश में बहुत सारी चीजों का निर्माण किया जाता है और उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी अपने ही देश में कर दिया जाता है | वही वस्तुए जो अपने देश में बनी हुई हो और हम उनके जरिए ही पैसा कमाते हो तो वह हमारी स्वदेशी वस्तुएं बन जाती हैं | यदि डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान पैसा कमाया जाए तो वह हमारा स्वदेशी बिज़नेस बन जाता है | स्वदेशी व्यवसाय में बहुत सारे लघु और कुटीर उद्योग आते हैं जैसे- मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, डेयरी प्रोडक्ट, और अन्य लोकल प्रोडक्ट इत्यादि | इन बिज़नेस को करने के लिए सरकार सब्सिडी पर लोन (ऋण) भी उपलब्ध करती है |

स्वदेशी बिजनेस आइडिया

बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस आइडिया:-

प्रत्येक देश में बहुत सारी स्वदेशी चीजों का निर्माण होता है | ठीक इसी प्रकार भारत देश में भी बहुत सारी वस्तुओं का निर्माण देश के नागरिकों द्वारा किया जाता है | उन व्यवसायों को चलाने वाली कंपनी/फर्म ‘स्वदेशी कंपनी’ होती हैं और उन व्यवसायों को ही स्वदेशी व्यवसाय के नाम से जाना जाता है | ऐसे ही कुछ स्वदेशी उत्पाद का निर्माण करके आप स्वदेशी व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं | नीचे हम आपको कुछ बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस आईडिया की जानकारी दे रहे हैं, जो आपको आने वाले समय में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकती है |

  • डेयरी उद्योग (Dairy Industry): – यह सबसे अच्छा और बहुप्रचलित स्वदेशी बिजनेस है | क्योकि दूध, दही, पनीर, मावा, व छाछ की मांग बाजार में बहुत होती है |इसके साथ ही हम गोमूत्र से बने उत्पाद भी मार्किट में बेच सकते हैं | भारत देश में गाय को माता की पदवी दी जाती है | इसके चलते यदि हमारे पूर्वजों से पूछा जाए तो गोमूत्र का बहुत ज्यादा उपयोग होते हैं और यहाँ बेहद लाभदायक भी माना जाता है | पतंजलि परिधान का नाम तो आपने सुना ही होगा | यह एक ऐसा परिधान है जो पूरी तरह से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं | इस कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले अधिकतर प्रोडक्ट गाय भैंस के दूध अथवा गोमूत्र से बनाए जाते हैं |
  • फ्रूट जैम अथवा जूस का व्यवसाय: – हमारे देश में फलों की बागवानी बहुत बड़े पैमाने पर होती है। ऐसे में यदि फलों से प्राप्त फ्रूट जैम अथवा जूस का व्यापार किया जाए तो यह एक सरल और बेहद ज्यादा कमाई वाला स्वदेशी व्यापार बन सकता है | फ्रूट जैम अथवा जूस का बिज़नेस करने के लिए कई सारी NGO मदद करती है | यह व्यवसाय खासतौर में महिलाओं के लिए भी है, क्योकि इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो |
  • मुर्गी पालन (Poultry Farm): – आये दिन बाजार में मुर्गी के अंडो और उसके मीट की भारी मांग रहती है | क्योकि मुर्गी के अंडे और मीट प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है | अगर आप चाहो तो इस स्वदेशी बिज़नेस में अपना हाथ आज़मा सकते हो | इस व्यवसाय के लिए कई राज्य सरकार सब्सिडी के साथ लोन उपलब्ध करती है |
  • देशी साबुन बनाने का व्यवसाय: – साबुन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है यदि आप इसकी विधि जानते हैं तो आप देशी साबुन व्यवसाय में भी अपना हाथ आज़मा सकते हैं | अगर आप नहीं जानते तो आप ऐसे प्रशिक्षित लोगों से पूछ सकते हैं कि साबुन किस प्रकार बनाए जाते हैं और आप आसानी से घर बैठे साबुन बनाने का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं | साबुन बनाने की व्यवसाय को आप आसानी से स्वदेशी व्यवसाय से जोड़ सकते है | यह एक बहुप्रचलित और फायदे का बिज़नेस है |
  • स्वदेशी टूथपेस्ट बिज़नेस: – टूथपेस्ट आज के समय में हर व्यक्ति की दैनिक आवश्यकता है | क्योंकि स्वाद चखने के लिए दांतो का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है | ऐसे में यदि आपको कुछ प्रकार की जड़ी बूटियों का ज्ञान हो तो आप भी देश में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरह खुद का एक ऐसा व्यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपना स्वदेशी टूथपेस्ट बाजार में बना कर भेज सकते हैं | आपने देश में स्थापित कंपनियों के नाम तो सुने ही होंगे जिनमें पतंजलि, डाबर विकको, विको वज्रदंती आदि कंपनियां है जो स्वदेशी टूथपेस्ट का निर्माण करते हैं और इनमें से बहुत से टूथपेस्ट आपने इस्तेमाल भी किये होंगे |
  • चाय और कॉफी का उत्पादन: – भारत देश में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस बहुत प्रचलित है। जहाँ चाय व्यवसाय में टाटा एक स्वदेश कंपनी है, वही कॉफ़ी उत्पादन में सीसीडी का नाम सबसे अवल है | यदि आप भी देश में पैदा होने वाली चाय और कॉफी से जुड़ा व्यापार करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस व्यापार में सफलता प्राप्त कर सकते हैं | बस इस स्वदेश बिज़नेस को करने के लिए आपको बैंक से थोड़ा ऋण लेना होगा और धैर्य के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना होगा |
  • स्वदेशी गारमेंट्स (कपड़ो) का व्यापार: –यदि आप कपड़े बनाने के ज्ञाता है अर्थात एक टेलर हैं तो आप खुद का एक ब्रैंड रजिस्टर करके अपने ही देश में अपने ब्रांड से बने कपड़ों का व्यापार भी आसानी से कर सकते हैं | भारत को एक नई पहचान देते हुए अपने द्वारा बनाए जाने वाले कपड़ों को आप पूरे विश्व में भी फैला सकते हैं | शायद इसी Swadeshi Business Ideas को देखते हुए बॉलीवुड ने “सुई-धागा” नामक एक मूवी बनायीं थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here