आज ही शुरू करें अपना पहला ब्लॉग इंडिया की बेस्ट होस्टिंग वेबसाइट MilesWeb के साथ

0
831

आज के दौर में हर कोई खुद का बॉस बनना चाहता है वो दिन गए जब लोग नौकरी करना पसंद करते थे पर अब आज के समय में ऐसा नहीं है हो सकता है आप कहीं जॉब कर रहे हों लेकिन हर किसी के मन में चाहत होती है अपना कुछ करने की पर हम पारिवारिक,फाइनिंसिअल (financial) या बहुत सी ऐसी वजह होती हैं जिससे हमें कुछ भी शुरू करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है । पर आपको इंटरनेट के इस युग में इतना कुछ सोचने की जरुरत ही नहीं है आप अपनी जॉब के साथ, स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ महिलाएं अपने घरेलु काम के साथ ही एक छोटी सी शुरुआत कर सकते हैं इस छोटी सी शुरुआत से आगे चलकर आप लाखों रूपये प्रति माह की इनकम (income) कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात है की इसे शुरू करने के लिए किसी स्पेशल स्किल (skill) की जरुरत नहीं होती न डिग्री न डिल्पोमा न ही 9 To 5 का वर्कलोड, कोई भी कहीं भी और कभी भी इस काम को कर सकते है जिसे इंटरनेट की भाषा में ब्लॉगिंग (blogging) कहा जाता है |

ब्लॉगिंग क्या है ?

ब्लॉगिंग (blogging) आपकी एक डायरी के सामान ही है जिसे आप ई-डायरी (e-Diary) या इलेक्ट्रॉनिक डायरी कह सकते हैं आपकी डायरी पर्सनल होती है जबकि ब्लॉगिंग (blogging) पब्लिक होती है और इसे पूरे वर्ल्ड में कोई भी एक्सेस (access) कर सकता है या पढ़ सकता है। ब्लॉगिंग (blogging) की सबसे अच्छी बात है की आप इससे लाखों रूपये की इनकम (income) कर सकते हैं और आप इसे दूसरा कमाई का साधन (source of income) बना सकते हैं |आपके ब्लॉग या ई-डायरी में ऐसे आर्टिकल (article) मौजूद होने चाहिए जिससे लोगों को कुछ न कुछ मदद मिल सके, उन्हें कुछ इनफार्मेशन (information) मिल सके या कुछ सीखने को मिल सके जो उनके काम आ सके | आर्टिकल (article) इतने दमदार हों की आपके ब्लॉग में विज़िटर (visitor) की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जाये जिससे आपकी इनकम (income) बढ़ती जाएगी । हालाँकि ब्लॉगिंग (blogging) के शुरुआत में ऐसा होता नहीं है लेकिन इससे आप अपना मनोबल कम न करें धैर्य रखें और बेहतरीन आर्टिकल (article) लिखते रहें | शुरुआत में आप कमाई (earning) के बारे में न सोचकर केवल विज़िटर बढ़ाने पर ध्यान दें | फिर एक समय ऐसा आएगा जब आपका ब्लॉग आपकी कमाई (earning) को दिन दोगुना और रात चौगुना कर देगा

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?

ब्लॉगिंग (blogging) शुरू कैसे करें एक सामान्य प्रश्न है जो सभी के दिमाग में आता है जबकि ब्लॉगिंग (blogging) शुरू करने से पहले आपको यह सोचना चाहिए की आपका ब्लॉग किस विषय पर आधारित होगा, विषय से आशय यह है की आप या मैं हर विषय के बारे में नहीं लिख सकते या लोगों को हर विषय के बारे में जानकारी नहीं दे सकते इसलिए आप ब्लॉग के विषय को इस प्रकार चुनें जिसमें आपकी रूचि हो जिससे आप अच्छी से अच्छी जानकारी लोगों तक पहुंचा सकें और उन्हें आपके ब्लॉग से हेल्प मिल सके आपका ब्लॉग  किसी भी विषय पर आधारित हो सकता है जैसे यदि आपकी फोटोग्राफी (photography) में रूचि है तो फोटोग्राफी से रिलेटेड ब्लॉग लिखें, घूमने का शौक हो, खाना बनाने का शौक हो,बिज़नेस सीखना चाहते हों,वाइल्ड फोटोग्राफी हो,जानवरों में रूचि हो या दुनिया का कोई भी विषय जिस पर आपकी रूचि हो और आप दुनिया को कुछ बताना चाहते हो,सीखना चाहते हों ऐसे किसी भी विषय को सलेक्ट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं । और आप अपने विषय के आधार पर अपना डोमेन (domain) का नाम मतलब वेबसाइट या ब्लॉग का नाम चुन सकते हैं जिसे Website Address भी कहा जाता है जैसे www.enterhindi.com, www.facebook.com,www.milesweb.com

कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ? 

यदि आपने ऊपर का पैराग्राफ ध्यान से नहीं पढ़ा है तो एक बार फिर से ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि हम यहाँ आपको ब्लॉगिंग (blogging) के बारे में बता रहे है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है इसमें किसी भी प्रकार का उम्र का बंधन नहीं होता न ही डिग्री और न ही किसी विशेष स्किल की जरुरत होती है बस आपको दूसरों की हेल्प करने की इच्छा होनी चाहिए । अब बात करते हैं इन्वेस्टमेंट (investment) की | ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको लाखों रूपये इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं होती आप ब्लॉगिंग की शुरुआत इंडिया की बेस्ट होस्टिंग वेबसाइट माइल्स बेब (MilesWeb) के साथ मात्र एक हजार (RS 1000) रूपये में कर सकते हैं |MilesWeb के तीन बेहतरीन होस्टिंग प्लान्स (Hosting plans) हैं जिसे आप अपनी सुविधानुसार या बजट के अनुसार चुन सकते हैं | enterhindi.com के अनुसार ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए MilesWeb का Lite प्लान चुने

MilesWeb ही क्यों ?

MilesWeb की अनुशंसा करने का हमारा सिर्फ उद्देश्य यह है की आप कम से कम इन्वेस्टमेंट में अपना ब्लॉग शुरू कर सकें और  सपनों को साकार कर सकें |आप चाहें तो GoDaddy, bluehost, BIGROCK, HostGator से भी डोमेन और होस्टिंग प्लान ले सकते हैं | MilesWeb के अलावा कहीं और से होस्टिंग लेने से पहले नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट को और उसमें दिखाए गए तुलनात्मक अध्ययन को जरूर देखें आप अंत में आप पाएंगे की प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से MilesWeb ही बेहतर है |

Comparison with Competitors

MilesWeb द्वारा दी जाने वाली होस्टिंग सर्विसेज:-

  • Reseller Hosting
  • WordPress Hosting
  • Shared Hosting
  • VPS Hosting
  • Unlimited Hosting
  • SSL Certificate
    एक और जरुरी बात एक बार domain और web hosting लेने के बाद लोगों को से support सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है |लेकिन MilesWeb में instant support की सुविधा उपलब्ध है | MilesWeb अपने ग्राहकों को instant support देता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here