स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) के सभी ऑनलाइन फॉर्म अब एक प्रोफाइल पंजीयन के माध्यम से भरे जायेंगे जानिए कैसे बना सकते हैं अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल

1
2001
SSC ONLINE PROFILE REGISTRATION

SSC ONLINE PROFILE REGISTRATION PROCESS

SSC ONLINE PROFILE REGISTRATION– आप को जानकर ख़ुशी होगी की अब एसएससी के फॉर्म के लिए आपको बार बार सभी डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी न ही स्कैन करने की न ही सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेण्टर ले जाने की बस एक प्रोफाइल आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आप खुद भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल के मध्य से ही भर सकेंगे ।


यदि आप फर्स्ट टाइम फॉर्म भर रहे हैं तो आप खुद या किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनवा सकते हैं पंजीयन के पूर्ण होने पर आपको एक प्रोफाइल आईडी एवं पासवर्ड मिल जायेगा जिसके माध्यम से आगे आने वाले सभी एसएससी फॉर्म्स को भरने में आपको आसानी होगी ।
हम आपको बता दें की अब लगभग सभी संस्थाएं एक अभ्यर्थी एक रजिस्ट्रेशन पैटर्न को अपना रही है इससे आवेदकों के साथ साथ रिक्रूटमेंट करने वाली संस्था को भी बार बार प्रोफाइल बनाने, डाटा स्टोर करने और अपने सर्वर पर लोड अधिक होने से निजात मिल रही है ।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एसएससी प्रोफाइल पंजीयन बनाने सम्बन्धी जानकारी साझा करेंगे ।

SSC ONLINE PROFILE REGISTRATION PROCESS

प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपने हस्ताक्षर को स्कैन करें तथा फोटो एवं हस्ताक्षर को अलग अलग करके एक फोल्डर में रख लें । फोटो और सिग्नेचर के अलावा और कुछ बी ही स्कैन करने की जरुरत नहीं है ककी एसएससी रजिस्ट्रेशन में इन दोनों के अलावा और कोई स्कैन डॉक्यूमेंटंस अपलोड नहीं किया जाता है |

अब जब आपने पहतो और सिग्नेचर को स्कैन करके रख लिया है उसके बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएँ ।और नई प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन New User ? Register Now पर क्लिक करें |

SSC ONLINE PROFILE REGISTRATION

STEP 1: प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन को तीन स्टेप में पूरा किया जायेगा पहला BASICS DETAILS अब एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा रजिस्ट्रशन पेज में सावधानीपूर्वक आवेदक अपनी जानकारी भरें ध्यान रखें आवेदक की सभी जानकारी उसके 10th की मार्कशीट के अनुसार हो अब सभी जानकारी को भरने के पश्चात पेज को सेव करके आगे बढ़ें ।

STEP 2: जैसे ही आप सेव और कन्फर्म करके आगे बढ़ेंगे स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा साथ ही मोबाइल एवं ईमेल पर रजिस्ट्रेशन एवं ONE TIME PASSWORD प्राप्त होगा । अब रजिस्ट्रेशन नंबर एवं ONE TIME PASSWORD के माध्यम से लॉगिन करें ।

लॉगिन करते ही आपको पुराण पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जायेगा मोबाइल पर प्राप्त चार अंकों का पासवर्ड एंटर करते हुए नया पासवर्ड एंटर करें तथा कन्फर्म करें पासवर्ड बनाने के बाद उसे नोट जरूर कर लें ताकि लॉगिन करने में कोई परेशानी न हो

STEP 3: नए पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करने के बाद आपको ADDITIONAL AND CONTACT DETAILS फील्ड में आवेदक की जानकारी भरनी है जानकारी भरने के पश्चात पेज को सेव करें और आगे बढ़ें ।

STEP 4: अब रजिस्ट्रेशन का अंतिम पड़ाव होता है फोटो एवं रजिस्ट्रेशन को अपलोड करें दिए हुए निर्देशों के अनुसार फोटो एवं सिग्नेचर को रिसाइज करें और अपलोड करें अपलोड करने के बाद सेव करें तथा फिर से प्राप्त OTP की सहायता से वेरीफाई करें ।

फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करके सेव करते ही और OTP वेरिफिकेशन के पश्चात सेव होते ही आपकी एसएससी प्रोफाइल बन जाएगी अब प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें लॉगिन करते ही एसएससी डैशबोर्ड ओपन होगा डैशबोर्ड में उस वक्त हो रहे रिक्रूटमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी आप अपनी एलिजिबिलिटी के अनुसार चल रहे फॉर्म को भर सकते हैं ।
फॉर्म भरने के लिए अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी थोड़ी सी ही जानकारी में आप आसानी से फॉर्म भर सकेंगे ।फॉर्म भरते समय आपको एग्जाम सेण्टर का चयन करना होगा तथा और भी कुछ जानकारी मांगी जाएगी धायण पूर्वक भरने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करें और उसका प्रिंट ले लें या मेल में सुरक्षित रख लें ककी आगे आने वाले एसएससी के फॉर्म अब इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से भरे जायेंगे अलग से आपको कोई रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here