SHIKSHA PORTAL SAFAL AND ASAFAL BHUGTAN LIST :आपको बता दें की वर्ष के लिए छात्रों की छात्रवृत्ति फीडिंग हो चुकी है साथ छात्रवृत्ति का भुगतान भी किया जा चुका है |

लेकिन किसी कारणवश यदि छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाता चाहे वह बैंक अकाउंट फीड हो जाने के कारण हो, या कारण जो भी हो छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता है |

इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सफल व् असफल भुगतान सूचि शिक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी की जाति है | और फिर से बैंक खातों में सुधार के लिए विकल्प दिया जाता है ताकि शिक्षक बंधू असफल भुगतान की सूचि प्राप्त कर फिर से सही खाते दर्ज कर सकें जिससे उक्त छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके |

तो आज हम सीखते हैं की कैसे आप सफल व् असफल भुगतान की सूचि प्राप्त कर सकते हैं |

SHIKSHA PORTAL SAFAL AND ASAFAL BHUGTAN LIST

STEP 1: सफल असफल भुगतान की सूचि के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल http://www.shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाना होगा |

शिक्षा पोर्टल में अब आपको सम्बंधित BRC की आईडी एवं पासवर्ड से लॉग इन करना होगा ध्यान रहे यदि आप खुद के आईडी एवं पासवर्ड से लॉग इन करते हैं तब इस सूचि को नहीं देख पाएंगे |इसलिए अपने सम्बंधित BRC or Operator की आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से ही लॉग इन करें |

SHIKSHA PORTAL SAFAL AND ASAFAL BHUGTAN LIST

STEP 2: अब MAIN MENU में जाकर Scholarship Mgmt पर क्लिक करें

SHIKSHA PORTAL SAFAL AND ASAFAL BHUGTAN LIST

STEP 3: अब मेनू में M1CLICK लिंक पर क्लिक करें|

STEP 4: अब आप अपनी स्कूल का DISE कोड इंटर करें और शैक्षणिक सत्र का चयन करते हुए स्कूल डिटेल्स देखें

STEP 5: अब यहाँ पर आप सबंधित टैब पर क्लिक करके सफल असफल भुगतान की सूचि देख सकते हैं साथ ही प्रिंट भी कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here