SHIKSHA PORTAL: शिक्षा पोर्टल पर List of Student (Pending eKYC Approval) में स्टूडेंट की eKYC कैसे Approve करे? जाने यहाँ पर…

0
1491
शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें।

Shiksha Portal- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक /1265/775257/22/20-2 दिनांक 04.08.2022 लो.शि.सं. का पत्र क्र/ समे. छा./अभि/ 01 दिनांक 169 दिनांक 16.08.2022 के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc अनिवार्य है एवं योजना अंतर्गत समस्त छात्रवृतिओ का भुगतान छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में ही किया जायेगा|

कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के आधार E-Kyc करने की सुविधा समग्र शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है | कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc सम्बंधित छात्र एवं छात्राओं द्वारा कराया जायेगा जो कि OTP अथवा बायोमैट्रिक द्वारा किया जा सकता है |

शिक्षा पोर्टल पर List of Student (Pending eKYC Approval) में स्टूडेंट की eKYC कैसे Approve करे? :

कक्षा 9 से 12 तक के जिन छात्रों का आधार E-Kyc हो चूका है उन छात्रों की आधार eKYC को स्कूल द्वारा Approve करना होगा जिसकी प्रोसेस हम अपने इस आर्टिकल में बताने की कोशिश करेंगे कि शिक्षा पोर्टल पर List of Student (Pending eKYC Approval) में स्टूडेंट की eKYC कैसे Approve करे?

STEP 1: सर्वप्रथम आप किसी ब्राउज़र पर समग्र शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx को ओपन करना होगा |

Shiksha portal

STEP 2: ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx ओपन हो जाने के बाद होम पेज के राइट कार्नर पर Login का एक बटन दिखाई देगा| जिस पर आप को क्लिक करना है |

STEP 3: Login बटन पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, जिस पर अपने लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना है |

STEP 4: Login बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आप को बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आप को Student Profile Mgmt वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

STEP 5: Student Profile Mgmt वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे से आप को Student Profile टैब में क्लिक करना है जिससे एक मेनू ओपन होगा ओपन हुए मेनू से List of Student (Pending eKYC/Pending Approval) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

STEP 6: List of Student (Pending eKYC/Pending Approval) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा अब यहाँ पर आपको Academic Year का चयन करना होगा और कॅप्टचा कोड इंटर करना होगा और फ़िल्टर बटन पर क्लिक करना होगा |

STEP 7: फ़िल्टर बटन पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर स्टूडेंट की लिस्ट दिखाई देने लगेगी | इस लिस्ट में कक्षा 9 से 12 तक के जिन छात्रों का आधार E-Kyc हो चूका है या फिर आधार E-Kyc अभी तक नहीं हुआ है सभी की लिस्ट दिखाई देने लगेगी |

STEP 8: अब आप को स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही छात्रों की जिस छात्र के नाम के सामने Approve का बटन दिखाई दे रहा है उस Approve के बटन पर क्लिक करना है |

STEP 9: Approve के बटन पर क्लिककरते ही आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर उस छात्र की eKYC की डिटेल दिखाई देने लगेगी अब पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करेंगे | स्क्रॉल डाउन करने पर आप को Status में Approve दिखाई देगा और उनके नीचे Remark का बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आप को Approved टाइप करना है और Update Student Detail बटन पर क्लिक करना है |

STEP 10: Update Student Detail बटन पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर Student profile UPDATE Successfully का massage दिखाई देगा |

नोट : इसी तरह से सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को अपने स्कूल के कक्षा 9वी से कक्षा १२वीं तक के सभी छात्रों की आधार eKYC को approve करना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here