शिक्षा पोर्टल से फीडिंग लिस्ट कैसे निकालें

0
468

SHIKSHA PORTAL FEEDING LIST: समग्र शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग पश्चात फीडिंग लिस्ट के माध्यम से ही DDO तक पहुँचाया जा सकता है। साथ ही फीडिंग लिस्ट से सभी बच्चों के खाता नंबर की जाँच भी की जा सकती है और गलती होने पर आवश्यक सुधार किया जा सकता है। अतः आवश्यक है की छात्रवृत्ति फीडिंग के बाद लिस्ट निकालें और जाँच करें|

यदि आपने अभी तक छात्रवृत्ति फीडिंग नहीं की है तो जल्द से जल्द इसे प्राथमिकता से पूरा करें फीडिंग की जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें यहाँ पर आपको स्टेप के आधार पर फीडिंग की जानकारी दी गयी है शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें|

शिक्षा पोर्टल से सम्बंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप इन लेखों से ले सकते हैं :-

अब देखते हैं की छात्रवृत्ति फीडिंग पश्चात अब लिस्ट कैसे देख सकते हैं

शिक्षा पोर्टल से फीडिंग लिस्ट कैसे निकालें

STEP 1: शिक्षा पोर्टल पर जाएँ और अपने AV कोड एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx यदि आप मोबाइल में प्रोसेस कर रहे हैं तो डेस्कटॉप मोड सलेक्ट करें आसानी होगी

STEP 2: लॉगिन होते ही डैशबोर्ड में आपको राइट टॉप कार्नर में MAIN MENU क्लिक करते ही Scholarships Mgmt ऑप्शन में क्लिक करें

STEP 3: अब आप Application Mgmt में [1.2] [FRESH] View/ Edit/ Delete/Lock Applications का विकल्प का चयन करें

STEP 4: उपरोक्त ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्कूल का DISE कोड दिखाई देगा अब कैप्चा कोड दर्ज कर आगे बढ़ें

STEP 5 : अब इस लिस्ट का प्रिंट लेकर सभी खातों की जाँच करें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अपडेट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here