DIKSHA APP : शिक्षक की भूमिका। CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कैसे पूरा करना है

0
2984

CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करना है

अब तक तो आप सभी ने CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण को पूरा कर लिया होगा साथ ही आप प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर चुके होंगे प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम में अब आपको इसका अगला भाग शिक्षक की भूमिका प्रशिक्षण को DIKSHA APP के माध्यम से पूरा करना है।

CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करेंगे

  1. DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 1
  2. DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 2
  3. DIKSHA APP : CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण का Certificate कैसे Download करें?
  4. m-ShikshaMitra एप के माध्यम से CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण Certificate डाउनलोड कैसे करें

शिक्षक की भूमिका। CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण अनुभाग

शिक्षक की भूमिका प्रशिक्षण को तीन भागों में बांटा गया है हर एक भाग को पूरा करने के बाद आपको कुछ प्रश्नो का जबाब भी देना होगा इसलिए शिक्षक बंधू प्रशिक्षण वीडियो को ध्यान से देखें एवं प्रश्नों को हल करते हुए सभी अनुभागों को पूरा करें जब तक की 100 रिपोर्ट नहीं आ जाती। ध्यान रखें सभी प्रशिक्षण अनुभागों को पूरा देखना है यदि आप वीडियो को आगे बढ़ाते हैं स्किप करते हैं तो आप 100 की रिपोर्ट तक नहीं पहुँच पाएंगे।

कोर्स से परिचय
शिक्षक की भूमिका। कोर्स से परिचय।
भाग १ – प्री- वर्क
१.१ शिक्षक। परिचय
१.२ शिक्षक। उड़ान
१.३ शिक्षक प्रश्नोत्तरी
भाग २- कोर्स सत्र
२.१ शिक्षक। चुनातियाँ
२.२ शिक्षक। दिवास्वप्र पॉडकास्ट
२.३ शिक्षक। प्रश्नोत्तरी
भाग ३ – पोस्ट वर्क
३.१ शिक्षक। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा
३.२ शिक्षक। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 का अंश
३.३ शिक्षक। स्त्रोत

आप इस समय आप हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ शिक्षक की भूमिका | RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|

STEP 1: मुख्य पृष्ठ में कार्नर में दिए प्रोफाइल (PROFILE) विकल्प का चयन करने पर नीचे DIKSHA में असीमित पहुँच प्राप्त करें, सुविधाओं तक पहुँचने के लिए लॉग इन करें मैसेज के साथ प्रदर्शित लॉग इन करें बटन पर क्लिक करें

DIKSHA App-CM RISE Digital Teachers Training
CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करना है

STEP 2 :STEP 1 को पूरा करने पर आप नए पेज में स्वतः चले जायेंगे जिसमें प्रशिक्षण के लिए LOGIN WITH STATE SYSTEM लिंक पर क्लिक करना है ध्यान रखें पर LOGIN WITH STATE SYSTEM क्लिक करने पर ही आप अपने यूनिक आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे |

DIKSHA App-CM RISE Digital Teachers Training

STEP 3: अब स्टेट मध्य प्रदेश का चुनाव करें स्टेट चुनाव के बाद LOGIN INTO DIKSHA पेज में USER NAME में अपनी एजुकेशन पोर्टल की आईडी (Education Portal / M-Shikshamitra वाला) मतलब अपने यूनिक आईडी (जैसे AV1234) एवं पासवर्ड दर्ज करने के बाद LOGIN बटन पर क्लिक करें लॉगिन करते ही आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा जिसे OTP के माध्यम से वेरीफाई करना है

DIKSHA App-CM RISE Digital Teachers TrainingCM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करना है

STEP 4: लॉगिन करते ही आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी अब आप सबसे नीचे दूसरे विकल्प प्रशिक्षण का चयन करेंगे। इस विकल्प में स्क्रीन में सबसे ऊपर सर्च ऑप्शन में CM RISE लिखकर सर्च करना होगा इसके बाद आपको शिक्षक की भूमिका CM RISE – डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण। मध्य प्रदेश की लिंक पर क्लिक करना होगा।

CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करना है

दिए सभी ट्रेनिंग्स अनुभागों को आपको बिना स्किप किये हुए देखना होगा तथा सभी प्रश्नों का जबाब भी देखना होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here