मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

0
736

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची:-

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (central election committee) ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की | अभी इंदौर की सभी नौ सीटों और भोपाल की गोविंदपुरा सीट के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है | बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 176 और दूसरी सूची में 17 उम्मीदवारों  की घोषणा की है | इस तरह भाजपा अब तक 193 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है | मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा | नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी |

ये भी पढ़ें:-

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
शुजालपुर इंदरसिंह परमार
पेटलावद (SC) निर्मला भूरिया
उज्जैन दक्षिण मोहन यादव
बड़नगर जितेन्द्र पंड्या
भितरवार अनूप मिश्रा
कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी
बिजावर पुष्पेन्द्र पाठक
जबेरा धमेन्द्र लोधी
अनूपपुर (ST) रामलाल रौतेले
जबलपुर उत्तर शरद जैन
जबलपुर पश्चिम हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू
बिछिया (ST) शिवराज शाह
निवास (ST) रामप्यारे कुलस्ते
मुलताई राजा पंवार
ब्यावरा नारायण पंवार
बासौदा लीना संजय जैन
कुरवाई हरी सप्रे

भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में मुलताई से राजा पंवार ने मौजूदा विधायक चंद्रशेखर देशमुख को, शुजालपुर से इंदरसिंह परमार ने मौजूदा विधायक जसवंत सिंह हाड़ा को, बड़नगर से जितेन्द्र पंड्या ने मौजूदा विधायक मुकेश पंड्या को, बिछिया से शिवराज शाह ने मौजूदा विधायक पंडित सिंह धुर्वे को तथा कुरवाई से हरी सप्रे ने मौजूदा विधायक वीर सिंह पंवार को प्रतिस्थापित किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here