ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार-

ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार– मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को समग्र पोर्टल में पंजीकृत होना जरुरी होता है । या कह सकते हैं समग्र आईडी के माध्यम से ही आप सरकारी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो समग्र आईडी से परिचित ही होंगे हमने पहले भी समग्र आईडी के बारे में अपने लेखों के माध्यम से आपको अवगत कराया है जैसे की अपने या परिवार की समग्र आईडी निकलना, समग्र आईडी ढूंढना, आधार, मोबाइल नंबर और नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करना आदि जिसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें ।

हमने पाया है की समग्र आईडी में बहुत साडी गलतियां होती है जैसे नाम लिंग, उम्र, पिता, माता के नाम में कुछ न कुछ गलतियां ऑपरेटर द्वारा की जाती है ऐसी कोई समग्र आईडी नहीं होगी जिसमें गलतिया न हों और उनकी गलतियों के कारण कभी कभी हमे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है या करना पड़ भी सकता है । हम यहाँ पर आपको नाम सुधार करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिससे आप खुद ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे

Important Instructions Note: ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार

  1. You would need an active Mobile No to register a request/ अनुरोध पंजीकृत करने के लिए आपको एक सक्रिय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी
  2. When you submit the Request for Change please exercise due caution and diligence./ जब आप परिवर्तन के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी बरतें और ध्यान से करें।
  3. After your request is submitted you would receive an 6 digit PIN on the mobile No. This OTP is required to verify your identity./ आपका अनुरोध जमा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का पिन प्राप्त होगा। इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है।
  4. Attach one of these document./ इन दस्तावेज़ों में से एक संलग्न करें | (Document size should be less than 100KB.)
    1. 10th Marksheet/ 10 वीं कक्षा की अंकसूची
    2. Aadhaar Card/ आधार कार्ड
    3. Voter ID Card/ मतदाता पहचान पत्र
    4. Ration Card/ राशन कार्ड
    5. Pan Card/ पैन कार्ड
    6. Passport/ पासपोर्ट
    7. Driving License/ ड्राइविंग लाइसेंस
    8. Official introduction letter/ शासकीय परिचय पत्र
    9. Identity card issued by public sector unit/ सावजनिक क्षेत्र की ईकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
    10. Certificate of disability issued by the Medical Board/ मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र

STEP 1:समग्र आईडी में सुधार करने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जाएँ अब समग्र नागरिक सेवा सेक्शन में जाकर नाम अपडेट करें लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2: अब जिस सदस्य की समग्र आईडी में नाम सुधार करना है उसकी 9 अंकों की समग्र आईडी दर्ज करें और गेट डिटेल्स बटन पर क्लिक करें

SAMAGRA ID MEN NAAM Sudhar Kaise Karen
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार

STEP 3: दर्ज उक्त समग्र आईडी क्रमांक के अनुसार विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा साथ ही नाम सुधार की प्रक्रिया के लिए आपको आपके दस्तावेजों के अनुसार सही नाम को दर्ज करना होगा । तथा सम्बंधित निर्देशानुसार दस्तावेजों का प्रमाण भी अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से वेरिफिकेशन के पश्चात आपका अनुरोध भेज दिया जायेगा|

SAMAGRA ID MEN NAAM Sudhar Kaise Karen
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार

आपका अनुरोध स्वीकार करने के बाद दस्तावेजों के परिक्षण के पश्चात नाम सुधार की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा सामान्यतः दो से तीन कार्य दिवसों में पूरी कार्य दी जाती है जिसके पश्चात आप समग्र आईडी प्रिंट लेकर चेक कर सकते हैं|

यह भी पढ़े:

परिवार या परिवार के किसी सदस्य की समग्र आई डी कैसे जाने ?

मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे जाने

ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में नया सदस्य कैसे जोड़ें

आधार नंबर से अपनी और परिवार की समग्र आईडी कैसे जाने

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें?

पको समग्र आईडी में सुधार करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की कॉपी के साथ आपको नीचे दिए गए लिंक में जाना होगा| http://samagra.gov.in/Citizen/RFC/NameChangeRequest.aspx वहां समग्र आईडी डाल कर अपनी रिक्वेस्ट ऑनलाइन करनी होगी|

समग्र आईडी में नाम अपडेट करने की प्रक्रिया क्या है?

आप घर बैठे ही समग्र में अपना नाम अपडेट या सही कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऊपर पहले प्रश्न में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना नाम वहां से सुधार सकते हैं|

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे चेंज या अपडेट करें?

मोबाइल नंबर को चेंज अपडेट करने के लिए आपको सीएससी सेंटर जाना होगा|

समग्र आईडी से नाम कैसे हटाए?

समग्र परिवार आई डी से नाम हटाने के दो तीन कारण हो सकते हैं |जैसे कि किसी की मृत्यु हो गई है या किसी लड़की की शादी होने के बाद वह अपने ससुराल चली गई हो ऐसी स्थिति में सारी जानकारी ऑनलाइन भरकर अपने नाम को सुधारा जा हटाया जा सकता है|

13 COMMENTS

  1. आपने के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया, मुझे आशा है कि आप इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे। और अद्भुत लेख पोस्ट करते रहें

  2. Online correction के लिए कई बार कोशिश की है लेकिन मोबाइल पर OTP आता ही नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here