ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में नया सदस्य कैसे जोड़ें

3
7608
samagra id me name kaise jode
samagra id me name kaise jode IN HINDI

SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN

SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN– मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को समग्र पोर्टल में पंजीकृत होना जरुरी होता है । या कह सकते हैं समग्र आईडी के माध्यम से ही आप सरकारी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो समग्र आईडी से परिचित ही होंगे हमने पहले भी समग्र आईडी के बारे में अपने लेखों के माध्यम से आपको अवगत कराया है जैसे की अपने या परिवार की समग्र आईडी निकलना, समग्र आईडी ढूंढना, आधार, मोबाइल नंबर और नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करना आदि जिसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें अब आप आधार EKYC के माध्यम से आप नया सदस्य अपने समग्र परिवार आईडी में जोड़ सकते हैं । परिवार में नए सदस्य के आने पर उसे अपने परिवार के समग्र आईडी में जोड़ने के लिए दो विधियां हैं या पहली ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स को अपने एरिया के रोजगार सहायक या शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के माध्यम से जमा कराकर नाम को जोड़ा जा सकता है जिसके लिए हो सकता है आपको थोड़ा भटकना पड़े दूसरा ऑनलाइन जिसमे आप खुद घर बैठे नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर सकते हैं या प्रक्रिया आसान और सरल भी है जिसके बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं |

IMPORTANT : समग्र आईडी में नए सदस्य को पंजीकृत करने के लिए आपको EKYC प्रक्रिया से गुजरना होता है इसलिए जरुरी है की नए सदस्य के आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो ताकि OTP के माध्यम से आधार EKYC कर सकें या तो किसी ऑनलाइन सेन्टर जाकर फिंगरप्रिंट डिवाइस से भी आधार EKYC कराई जा सकती है और नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जा सकती हैं| – SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN

STEP 1:समग्र आईडी में नया सदस्य जोड़ने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जाएँ अब समग्र नागरिक सेवा सेक्शन में जाकर e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2: दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्देशों के अनुसार ही जानकारी भरें अब परिवार आईडी में नए सदया को पंजीकृत करने हेतु परिवार आईडी दर्ज करें|

SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN

STEP 3:समग्र परिवार आईडी दर्ज करें और सबमिट करें जैसे ही आप सबमिट करेंगे दर्ज समग्र आईडी से से सम्बंधित परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी| अब आप Add Member via e-KYC block का चयन करें और आगे बढ़ें |

SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN

STEP 4:नियमों को ध्यान से पढ़ें और निर्देशानुसार प्रक्रिया का ही पालन करें अब आप जिस नए सदस्य को पंजीकृत करना चाहते हैं उसका आधार नंबर दर्ज करें ।आधार दर्ज करने आधार e -KYC की प्रक्रिया को OTP या बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के माध्यम से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । आधार e -KYC की प्रक्रिया पूर्ण होने के पस्चात ही आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा । 3-3 कार्यदिवस के अंदर ही नए मेंबर को जोड़ने की प्रक्रिया हो जाती है इसके पस्चात आप समग्र परिवार आईडी का प्रिंट लेकर नया सदस्य पंजीकृत हुआ की नहीं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

SAMAGRA ID MEN NAAM KAISE JODEN

यह भी पढ़े:

नाम से समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें कैसे? Check…

Samagra Portal: आधार नंबर से अपनी और परिवार की समग्र आईडी…

आधार नंबर से अपनी और परिवार की समग्र आईडी कैसे जाने

मध्य प्रदेश : परिवार की बीपीएल स्थिति कैसे जानें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

समग्र क्या है?

 मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्‍वयन हेतु अभिनव पहल।

समग्र के उददे्श्य क्या है?

1. योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण ।
2.नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना।
3. विभिन्न कार्यक्रमों की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा हितग्राही मूलक जानकारी तथा कार्यक्रमों की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्धू कराना तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
4.पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
5.सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
6.हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
7. सहायता प्राप्ता करने के लिये कम से कम समय लगे इस हे‍तु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
8. अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राही तक पहुंच बनाना।
9.योजनाओं के क्रियान्वतयन में पा‍रदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।

समग्र क्यों सभी के लये जरुरी है

शासन की विभिन्नक हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्व यन जैसे कि पेंशन सहायता, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त बी.पी.एल. परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से समग्र पोर्टल पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या हितग्राहियों को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत हितग्राही का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता हैं।

आधार EKYC के माध्यम से समग्र परिवार आईडी में नया सदस्य जोड़ने में यदि समस्या आ रही है तो क्या करे?

ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स को अपने एरिया के रोजगार सहायक या शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के माध्यम से जमा कराकर नाम को जोड़ा जा सकता है

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here