NCDC सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना: युवाओं को भुगतान के साथ प्रशिक्षण और परियोजना ऋण प्रदान करना

0
1916
Sahakar Mitra Internship Scheme

Sahakar Mitra Internship Scheme:-

केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat Abhiyan) के तहत सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना (Sahakar Mitra Internship Scheme) शुरू की है | इस सहकार मित्र योजना में, सरकार युवाओं को सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करेगा और युवा सहकारी समितियों को सुनिश्चित परियोजना ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा | राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ने विकास के माध्यम से सहकारी क्षेत्र के उद्यमशीलता विकास पारिस्थितिकी तंत्र में कई पहल की है | अब यहां सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना 2020 का पूरा विवरण देख सकते हैं, जो local for vocal के महत्व पर विशेष जोर देती है |

सहकार मित्र योजना युवा पेशेवरों को एक भुगतान किए गए प्रशिक्षु के रूप में NCDC और सहकारी समितियों के काम से व्यावहारिक प्रदर्शन और सीखने का अवसर प्रदान करने जा रही है | सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना के तहत, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, आईटी, कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन सहित विषयों में पेशेवर भुगतान किए गए इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे |

प्रत्येक intern युवाओं को 4 महीने की internship अवधि के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन NCDC की वेबसाइट पर उपलब्ध है | केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सहकार मित्र योजना को एक इंटर्नशिप कार्यक्रम के रूप में लॉन्च किया | NCDC की इस पहल से सहकारी संस्थानों को युवा पेशेवरों के नए और नए विचारों तक पहुँचने में मदद मिलेगी, जबकि intern क्षेत्र में काम करने का अनुभव प्राप्त कर आत्मनिर्भर होंगे | PM नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को ध्यान में रखते हुए, local for vocal सहकार मित्र: इंटर्नशिप प्रोग्राम के महत्व पर जोर दिया गया |

Sahakar Mitra Internship Scheme

Sahakar Mitra Internship Scheme का उद्देश्य:-

  • NCDC और सहकारी समितियों के कामकाज से युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्‍त करने एवं सीखने का अवसर मिलेगा |
  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना’ का शुभारंभ किया गया है |

Sahakar Mitra Internship Scheme की पात्रता:-

  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और आईटी जैसे विषयों के पेशेवर स्नातक ‘इंटर्नशिप’ के लिये पात्र होंगे |
  • कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन, इत्‍यादि में एमबीए की डिग्री के लिये पढ़ाई कर रहे या अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके युवा भी इसके लिये पात्र होंगे |

Sahakar Mitra Internship Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://www.ncdc.in/ लिंक पर जाएं |
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद Sahakar Mitra Internship Scheme Online Apply लिंक पर क्लिक करें |
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गई जानकारी को ध्यान से भरिए |
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर कर दीजिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here