मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा 10वीं 12वीं फेल विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना लागू है. इस योजना के तहत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के जिन विषयों में विद्यार्थी फेल हुए हैं , उन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं.
एमपी ओपन स्कूल द्वारा या परीक्षा का प्रथम चरण जून 2022 में आयोजित हो रहा है. जिसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि परीक्षा दिनांक के पूर्व तक रहेगी. एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा जून 2022 का संशोधित टाइम टेबल एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है|
रुक जाना नहीं योजना :
रुक जाना नहीं योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने 2016 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से वह सभी छात्र 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा दे सकते हैं, जो बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल हुए हैं.
यह योजना छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है. छात्र जिन विषयों में फेल हुए हैं उन विषयों की परीक्षा दोबारा देकर अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.
सभी लाभार्थियों के लिए ”रुक जाना नहीं योजना” के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. वे सभी छात्र जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा|
Ruk Jana Nahi Yojna 2022 (रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022) :
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं | असफल होने वाले छात्रों के लिए यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी लोगो को ऑनलाइन आवेदन, शुल्क, पाठ्यक्रम, रुक जाना नहीं परीक्षा समय सारणी (टाइम टेबल ) आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
इस योजना अंतर्गत अब तक 2,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभान्वित हुए हैं. रुक जाना नहीं योजना की सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है|
कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा जून 2022 संशोधित टाइम टेबल जारी :
एमपी ओपन बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के रुक जाना नहीं प्रथम चरण परीक्षा जून 2022 का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है .
Mp open school जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा जून 2022 4 जून से प्रारंभ होकर 17 जून 2022 तक संपन्न होगी.
वही कक्षा बारहवीं कि रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत प्रथम चरण की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है. इस टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 7 जून से प्रारंभ होकर 27 जून 2022 तक संचालित होगी.
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां पर एमपी ओपन स्कूल द्वारा आयोजित होने वाली रुक जाना नहीं जून 2022 परीक्षा का टाइम टेबल नीचे दिया जा रहा है इसके अलावा रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं जिनके लिंक भी नीचे दी जा रही है.
कृपया इसलिए को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक शेयर करें ताकि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें एवं ऐसे विद्यार्थी जो एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के विषयों में फेल हुए हैं वो इस योजना अंतर्गत फार्म भर सके।
Time Table “RJN” Exam June 2022 (10th)
Admit Card – Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale 2022
एमपी ओपन स्कूल द्वारा आयोजित रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा जून 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फार्म भर दिया था वह नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपनी फॉर्म की डिटेल के साथ अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।