RTPS Bihar Portal पर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
1742
RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र
apply online for RTPS Bihar Portal certificates

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

अब बिहार के लोग जाति, निवास, आय और अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सार्वजनिक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके लोग प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आरटीपीएस पुराना पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था, इसलिए, बिहार सरकार ने एक नया आरटीपीएस नया पोर्टल बनाया है, serviceonline.bihar.gov.in

आरटीपीएस अधिनियम और अन्य सेवाओं को ऑनलाइन जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एनआईसी के सेवाप्लस सॉफ्टवेयर ढांचे पर कॉन्फ़िगर किया गया है। बिहार की ऑनलाइन सेवाओं का मुखपृष्ठ URL: serviceonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। जहाँ से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जाने।

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप प्रमाण पत्र के लिए आपली कर सकए हैं।

Step 1- आवेदनकर्त्ता को सबसे पहले इस पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2- पोर्टल पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में आर.टी.पी.एस सेवाएँ दिखाई देंगी, वहां पर सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ में क्लिक करे, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

Step 3- जब आप सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ में क्लिक करेंगे तो आपके सामने और ऑप्शन ओपन होंगे जहाँ पर आप, आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन, जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन, आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

RTPS सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड या प्रिंट करें?

जब वितरण के लिए प्रमाणपत्र उपलब्ध होगा, आवेदक को उसी के लिए एक एसएमएस / ईमेल अलर्ट प्राप्त होगा। अब, आवेदक इसे डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर क्रेडेंशियल्स के साथ आरटीपीएस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। आइये जाने कैसे स्टेटस ट्रैक करें।

Step 1- सबसे पहले इस पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2- अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको राइट साइड में जहाँ पर लिखा होगा- आवेदन की स्थिति देखें वहां पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

Step 3- जब आप आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ एसा खुलेगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

RTPS Bihar Portal प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

अब आप अपने आवेदन का स्टेटस Through Application Reference Number या Through OTP/Application Details की मदद से देख सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे की कैसे अप्प RTPS Bihar Portal पर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और अपने सर्टिफकेट्स को डाउनलोड या उनका स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here