RSK Portal : कक्षा 6 एवं 7 मार्क्स प्रविष्टि एवं स्टूडेंट वेरिफिकेशन कैसे करें

0
1370
Marks Entry of Half Yearly Exam 2023-24

RSK PORTAL CLASS 6 7 VERIFICATION MARKS ENTRY :राज्य शिक्षा केंद्र ने इस वर्ष से कक्षा 6 एवं 7 के लिए भी RSK पोर्टल के माध्यम से ही परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है जिसके लिए सभी शालाओं को कक्षा 5 एवं 8 की भांति ही कक्षा 6 एवं 7 के लिए भी स्टूडेंट का वेरिफिकेशन एवं मार्क्स एंट्री ऑनलाइन राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर ही करना होगा।
RSK पोर्टल पर कक्षा 6 एवं 7 के लिए एक पूरा मॉड्यूल तैयार किया गया है जिसमे शाला प्रभारी के आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करने पर डैशबोर्ड में 6-7 Exam (2023-24) मॉड्यूल में क्लिक करने पर छात्र वेरिफिकेशन के साथ मासिक टेस्ट,छःमाही परीक्षा, प्रोजेक्ट, सह शैक्षणिक ग्रेडिंग और वार्षिक परीक्षा अंकों की प्रविष्टि हेतु अलग अलग प्रावधान किया गया है जिससे की आसानी से आप सभी अंकों की प्रविष्टि त्रुटिपूर्ण तरीके से कर पाएं |जिससे की राज्य शिक्षा केंद्र कक्षा 6 एवं 7 के लिए ऑनलाइन ही मार्कशीट जारी कर सके। इस वर्ष कहा जाये तो यह पायलेट प्रोजेक्ट पर किया जा रहा है सकता है आने वाले वर्षों में सभी कक्षाओं के लिए इस तरीके का प्रावधान किया जाये |

कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा परिणाम हेतु निम्न चरणों को RSK पोर्टल पर पूरा करना होगा

  • स्टूडेंट वेरिफिकेशन (Student Verification)
  • ऐड स्टूडेंट (Add Student)
  • मार्क्स एंट्री : मासिक टेस्ट (Monthly Test)
  • मार्क्स एंट्री : हाफ एअरली एग्जाम (Half Yearly Exam)
  • मार्क्स एंट्री : प्रोजेक्ट (Project)
  • मार्क्स एंट्री : सह शैक्षिण (Co Curricular)
  • मार्क्स एंट्री : वार्षिक परीक्षा (Annual Exam)
  • स्टूडेंट ट्रैकर (Student Tracker)
  • डाटा सिंक्रोनाइजेशन विथ शिक्षा पोर्टल (Data Sync With Shiksha Portal)
  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस (Registration Status)
  • मार्क्स एंट्री स्टेटस (Marks Entry Status)

स्टूडेंट वेरिफिकेशन (Student Verification) : कक्षा 5 एवं 8 की भांति ही कक्षा 6 एवं 7 के लिए वेरिफिकेशन करना होता है चूँकि छात्र की सभी जानकारी स्वतः ही शिक्षा पोर्टल से आती है जिसमे बहुत सारी त्रुटियां होती है। इसलिए वेरिफिकेशन के माध्यम से छात्र की सभी जानकारियों को त्रुटिपूर्ण किया जाता है ताकि मार्कशीट में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी नो हो सके |

ऐड स्टूडेंट (Add Student) : वेरिफिकेशन हेतु संस्था में पढ़ रहे कुल छात्रों का पोर्टल से मिलान होना जरुरी है पोर्टल पर छात्र संख्या वास्तविक संख्या से कम होने की स्थिति में अब समग्र आईडी की मदद से छात्रों को ऐड स्टूडेंट लिंक के माध्यम से जोड़ा जा सकता है |

मार्क्स एंट्री : मासिक टेस्ट (Monthly Test) मार्क्स एंट्री : हाफ एअरली एग्जाम (Half Yearly Exam) मार्क्स एंट्री : प्रोजेक्ट (Project) मार्क्स एंट्री : सह शैक्षिण (Co Curricular) मार्क्स एंट्री : वार्षिक परीक्षा (Annual Exam)

सभी अंक प्रविष्टियों को छात्र के अनुसार बरी बारी से शाला प्रभारी को पूर्ण करना होता है जैसे मार्क्स एंट्री : मासिक टेस्ट (Monthly Test) मार्क्स एंट्री : हाफ एअरली एग्जाम (Half Yearly Exam) मार्क्स एंट्री : प्रोजेक्ट (Project) मार्क्स एंट्री : सह शैक्षिण (Co Curricular) मार्क्स एंट्री : वार्षिक परीक्षा (Annual Exam)

स्टूडेंट ट्रैकर (Student Tracker): आपके विद्यालय में पढ़ रहा छात्र यदि आपके पोर्टल में नहीं दिख रहा है तो इस ऑप्शन के माध्यम से आप छात्र की समग्र आईडी की मदद स्टूडेंट को ट्रैक कर सकते हैं की वर्तमान में वह किस विद्यालय में दिख रहा है जिसके आधार पर आप आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

डाटा सिंक्रोनाइजेशन विथ शिक्षा पोर्टल (Data Sync With Shiksha Portal): कभी कभी शिक्षा पोर्टल में बाद में छात्रों को मैपिंग करने या हटाने पर पूरा डाटा शिक्षा पोर्टल से RSK पोर्टल में प्रदर्शित नहीं करता है जिससे की काम या ज्यादा छात्र RSK पोर्टल में दिखने लगते हैं जबकि विद्यालय की वास्तविक छात्र संख्या अलग होती है उस स्तिथि में इस विकल्प का उपयोग करने पर वर्तमान समय में शिक्षा पोर्टल में दर्ज विद्यार्थी की सही संख्या RSK पोर्टल पर आ जाती है इसलिए इस विकल्प का प्रयोग वेरिफिकेशन शुरू करने से पहले जरूर कर लेना चाहिए

रजिस्ट्रेशन स्टेटस (Registration Status) : विद्यालयवार, संकुलवार, ब्लॉकवार, या जिला वार छात्र संख्या या वेरिफिकेशन की स्थिति जानने के लिए इस विकल्प का प्रओग करना चाहिए |

मार्क्स एंट्री स्टेटस (Marks Entry Status): मार्क्स एंट्री : मासिक टेस्ट (Monthly Test) मार्क्स एंट्री : हाफ एअरली एग्जाम (Half Yearly Exam) मार्क्स एंट्री : प्रोजेक्ट (Project) मार्क्स एंट्री : सह शैक्षिण (Co Curricular) मार्क्स एंट्री : वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) विद्यालयवार, संकुलवार, ब्लॉकवार, या जिला वार मार्क्स एंट्री का स्टेटस जानने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here