रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जानें, Rojgar Panjiyan Number Kaise Jane

रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जानें- नमस्कार दोस्तों आप जानते ही होंगे मध्यप्रदेश में होने वाली सरकारी भर्तियों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार पंजीयन की आवश्यकता होती है यदि आपको जानकारी नहीं है तो बता दें की जब भी आप खुद या कीओस्क सेंटर जाकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आवेदन करने वाला आपसे आपका ऑनलाइन आवेदन करने से पहले रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन नंबर की मांग करता है।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपको पता तो होता है की आपने रोजगार पंजीयन कराया है लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी आपके पास नहीं होती। चूँकि रोजगार पंजीयन आधार के माध्यम से होता है इसलिए इस पंजीयन को दोबारा भी नहीं किया जा सकता ऐसी स्थिति में आपके पास एक ही रास्ता बचता है की पुराने रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन नंबर का पता किया जाये।

यह भी पढ़े :

MP Patwari Exam 2022: Application Process, Eligibility, Syllabus, Exam Date, Result


नया रजिस्ट्रेशन करते वक्त पोर्टल आपको पहल से ही रजिस्टर्ड बताता है जिससे आप परेशान हो जाते हो की अब क्या होगा लेकिन आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है । हमारी बताई प्रक्रिया के अनुसार आप अपना रोजगार पंजीयन ( How To Know Rojgar Panjiyan Number )खुद ही पता कर सकते हैं । जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है ।

How To Know Rojgar Panjiyan Number, रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जानें

STEP 1 : सबसे प्रथम रोजगार पंजीयन नंबर जानने के लिए आप मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल http://mprojgar.gov.in/ में जाएँ |पोर्टल के होम पेज में आवेदन सेक्शन में अपना पंजीयन नंबर जानने के लिए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें ।

रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जानें
Rojgar Panjiyan Number Kaise Jane

STEP 2: अब आप यहाँ पर अपना प्रथम नाम, लिंग, और आधार नंबर दर्ज करें और सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जानें
Rojgar Panjiyan Number Kaise Jane

STEP 3: जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है या आपका पंजीयन पोर्टल पर नहीं है तो NOT REGISTERED का मैसज दिखाई देगा यदि NOT REGISTERED का मैसेज आता है तो आप नया पंजीयन करें।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here