RCB vs SRH Dream11 Team Prediction-

RCB vs SRH Dream11 Prediction, Royal challengers Bangalore VS Sunrisers Hyderabad, Dream11 Team Prediction VIVO IPL 2021 – Check My Dream11 Team, Best players list of RCB vs SRH, VIVO IPL 2021, Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Player List, royal challengers Bangalore Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Prediction- SRH vs RCB VIVO IPL 2021, Online Cricket Tips – Indian Premier League, Online Cricket Tips- Sunrisers Hyderabad vs royal challengers Bangalore VIVO IPL 2021, Online Cricket Prediction And Tips – VIVO IPL 2021

IPL का दूसरा लेग अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। प्ले-ऑफ के लिए टॉप-3 टीमें मिल गई हैं। इन टीमों में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर ये मैच बेंगलुरु जीत जाती है तो वो अंकतालिका में टॉप-2 में फिनिश करने के और करीब आ जाएगी।

Also Read:- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें

फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और केन विलियम्सन को चुना जा सकता है। कोहली इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं और 12 मैचों में 32.45 की औसत के साथ 357 रन बना चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ भी RCB के कैप्टन पर सभी की नजरें रहेगी। विराट के अलावा पडिक्कल भी बढ़िया लय में हैं और अभी तक एक शतक के साथ 349 रन बना चुके हैं। देवदत्त पडिक्कल ने अपना IPL डेब्यू SRH के खिलाफ ही किया था और 56 रन बनाए थे।

वहीं, हैदराबाद से टीम के कप्तान केन विलियम्सन आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं। इस सीजन में अभी तक केन सिर्फ 235 रन बनाने में सफल हुए हैं, लेकिन RCB के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 7 पारियों में 64 की औसत से 320 रन बनाए हैं।

इस मैच में बतौर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और जेसन होल्डर पर नजर रहेगी। मैक्सवेल ने पिछली तीन पारियों में 50+ का स्कोर बनाया है और अभी तक 40.70 की औसत के साथ 407 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है। होल्डर IPL 14 में पांच पारियों में 68 रन बनाने के साथ 11 खिलाड़ियों की विकेट हासिल कर चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी पॉइंट्स दिला सकते हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, राशिद खान, संदीप शर्मा और हर्षल पटेल को फैंटेसी 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। फेज-2 में चहल 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं और पूरी लय में हैं। हर एक मैच में उन्होंने अहम समय पर विकेट लेकर RCB की जोरदार वापसी कराई है। टीम के लिए हर्षल पटेल भी मैच दर मैच अपने विकटों का आंकड़ा बढ़ाते जा रहे हैं। 12 मैचों में वह अभी तक 26 शिकार कर चुके हैं और पर्पल कैप भी उनके ही पास है।

SRH के लिए राशिद खान ने भी इस साल 12 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं संदीप शर्मा की बात करें तो फैंटेसी के हिसाब से सभी की नजरें उन पर हो सकती है। दरअसल, RCB के खिलाफ उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है और वह 15 मैचों में 23 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। कोहली को संदीप ने ही सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है।

RCB vs SRH Head-to-head

Total Matches Played: 19

BLR Won: 8

SRH Won: 10

Tied: 0

No Result: 1

RCB vs SRH recent form

Most recent first

Royal Challengers BangaloreWWWLL
Sunrisers HyderabadLLWLL

Captain and Vice-Captain (RCB vs SRH Dream11 Team)

  • Virat Kohli
  • D Padikkal
  • Glenn Maxwell
  • Jason Holder
  • Rashid Khan
  • Harshal Patel

RCB vs SRH Dream11 Team Prediction 1

Kona Srikar Bharat, Kane Williamson (VC), Jason Roy, Devdutt Padikkal (c), Glenn Maxwell, Jason Holder, Shahbaz Ahmed, Yuzvendra Chahal, Harshal Patel, Siddarth Kaul, Rashid Khan

RCB vs SRH Dream11 Team Prediction

RCB vs SRH Dream11 Team Prediction 2

Wriddhiman Saha, AB de Villiers, Virat Kohli, Kane Williamson, Abdul Samad, Glenn Maxwell (c), Jason Holder (VC), Siddarth Kaul, Yuzvendra Chahal, George Garton, Rashid Khan

RCB vs SRH Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing 11 Updates, Pitch Report and Injury Updates For Match 52 – Oct 6th 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here