KKR Vs RR Dream11 Prediction Today Match
Check Dream11 Prediction/KKR vs RR/ Dream11 Team/ Rajasthan Royals Dream11 Team/ Kolkata Knight Riders Dream11 Team/RR Dream11 Team KKR/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more. Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, Dream11 IPL 2021, Match, Team News, & Playing 11
ये इस सीजन का 54वां मुकाबला है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को कोलकाता हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर इयोन मोर्गन की टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो उनके प्ले-ऑफ में पहुंचने के चांस और बढ़ जाएंगे। कोलकाता के 13 मैच में 12 अंक हैं। वहीं, टीम का रन रेट +0.294 है।
राजस्थान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम के 14 अंक हो जाएंगे। अगर मुंबई, हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत भी जाती है और उसका रन रेट कोलकाता से कम रहता है, तो कोलकाता प्ले-ऑफ में आराम से पहुंच जाएगी।
कोलकाता की टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की फॉर्म रही है। इस सीजन में उनके बल्ले से 13 मैचों में सिर्फ 111 रन निकले हैं। टीम ने इस सीजन जब-जब उनसे रन की उम्मीद लगाई, तब-तब उन्होंने टीम को निराश ही किया है। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मोर्गन अपने खोए हुए फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे।
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार 57 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वहीं, दूसरे फेज में कोलकाता की खोज रहे वेंकटेश अय्यर का बल्ला अब तक खूब चला है। वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
वेंकटेश ने अब तक 6 मैच में 201 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं। इस सीजन में कोलकाता की गेंदबाजी वरुण चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने 13 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
राजस्थान रॉयल्स मुंबई के खिलाफ मुकाबला हारकर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में ये टीम कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है। राजस्थान अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में यह टीम कई युवा चेहरों को मौका दे सकती है। राजस्थान एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल से मैच में जोरदार शुरुआत चाहेगी।
वहीं, टीम को मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन से उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया एक बार फिर अपनी गेंद से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। राजस्थान लीग का अपना आखिरी मुकाबला जीतकर एक अच्छे नोट पर IPL 2021 का सीजन खत्म करना चाहेगी।
बैटिंग लाइन अप में यशस्वी जायसवाल, एविन लेविस, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को शामिल कर सकते हैं। 19 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। 9 पारियों में वह 249 रन बना चुके हैं। CSK के खिलाफ तो उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। लेविस को फेज-2 में RR ने जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था और उन्होंने अपने चयन को सही साबित कर दिखाया। 5 मैचों में अभी तक उनके बल्ले से 162.37 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बने हैं।
KKR की ओर से नितीश राणा ने पिछले चार मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह RR के खिलाफ भी टीम के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। अय्यर की बात करें तो वह टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं। अय्यर 6 पारियों में अभी तक 40.20 की औसत के साथ 201 रन बना चुके हैं।
KKR vs RR Head-to-head
Total Matches Played: 24
KOL Won: 12
RR Won: 11
Tied: 0
No Result: 1
KKR vs RR recent form
Most recent first
Kolkata Knight Riders | W | L | W | L | W |
Rajasthan Royals | L | W | L | L | L |
Captain and Vice-Captain (KKR vs RR Dream11 Team)
- Sunil Narine
- Mustafizur Rahman
- Sanju Samson
- Venkatesh Iyer
- Evin Lewis
- Shubman Gill
KKR Vs RR Dream11 Prediction Today Match Team 1-
Keeper – Sanju Samson
Batsmen – Evin Lewis (C), Glenn Phillips, Nitish Rana, Shubman Gill
All-rounders – Venkatesh Iyer, Sunil Narine, Shivam Dube
Bowlers – Varun Chakravarthy (VC), Mustafizur Rahman, Tim Southee
KKR Vs RR Dream11 Prediction Today Match Team 2-
Keeper – Sanju Samson (VC)
Batsmen – Evin Lewis, Yashasvi Jaiswal, Rahul Tripathi, Shubman Gill
All-rounders – Venkatesh Iyer (C), Sunil Narine, Shivam Dube
Bowlers – Varun Chakravarthy, Mustafizur Rahman, Chetan Sakariya
KKR vs RR Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update- Vivo IPL 2021