Rajasthan RPSC One Time Registration 2022:-

राजस्थान आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2022 (Rajasthan RPSC One Time Registration 2022) प्रक्रिया https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर शुरू हो गई है | यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी उम्मीदवार जो राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें एक अद्वितीय संख्या और ID प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 1 बार पंजीकरण करना होगा |

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Rajasthan RPSC One Time Registration Process 2022) का शुभारंभ 10 जनवरी, 2022 से किया जा चुका है। आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित परीक्षाओं में आवेदन के लिए बन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) अनिवार्य है | अतः सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि Recruitement Portal पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना बन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) अवश्य करें | अभी किए गए रजिस्ट्रेशन से भविष्य में भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अपेक्षाकृत कम समय लगेगा एवं जल्दबाजी में की जाने वाली त्रुटियां भी नहीं होगी |

ऐसा देखा गया है कि भर्ती परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम दिनांक पास आने पर server पर load बढ़ जाता है | इसके परिणाम स्वरूप कई बार server response time धीमा हो जाता है | आपके द्वारा समय पर किया गया रजिस्ट्रेशन आपके अमूल्य समय की बचत तथा समय पर आवेदन सुनिश्चित करेगा |

Rajasthan RPSC One Time Registration क्या है:-

RPSC One Time Registration के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार Profile Detail देनी होगी | इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी | आयोग द्वारा दिए गए Unique number को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा | प्रोफाइल को समय-समय पर update करने की सुविधा भी रहेगी |

Rajasthan RPSC One Time Registration प्रक्रिया:-

  • अभ्यर्थी को अपनी SSO ID से लॉगइन करने के पश्चात State Recruitement Portal पर जाना होगा |
  • State Recruitement Portal पर अभ्यर्थी को One Time Registration लिंक को क्लिक करना होगा |
  • One Time Registration में अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्म तिथी, पिता का नाम, जेन्डर एवं मोबाईल इत्यादि विवरण देने होंगे | यदि S.S.O. प्रोफाईल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा |
  • विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो वह Registration window पर किया जा सकता है | विवरण को update भी किया जा सकेगा |
  • अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकट अपलोड करना होगा | ई-वाल्ट से इसे इन्टीग्रेट किया गया है ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की बार बार आवश्यकता न हो |
  • अभ्यर्थी को अपना फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राईविंग लाईसेस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करना होगा |
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी |
  • मोबाइल पर OTP के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा |
  • सत्यापन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या (Unique One Time Registration Number) जनरेट हो जाएगी |
  • दस्तावेजों के वन टाइम वेरिफिकेशन (One Tiem Verification) को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के निवासियों हेतु जन-आधार आधारित सत्यापन एवं अन्य हेतु आधार अथवा वर्तमान व्यवस्था आधारित प्रक्रिया लागू की जावेगी |

Rajasthan RPSC One Time Registration के लाभ:-

  • अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के समय नाम की वर्तनी, लिंग, जन्म दिनांक व अन्य मूल विवरणों में जो त्रुटियां हो जाती है उनकी संभावना कम होगी |
  • त्रुटियों के कारण होने वाले वाद व परिवेदनाओं में कमी आएगी |
  • आवेदन के समय अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों की बार बार आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी |
  • आवेदन को पूरा भर कर सब्मिट करने में लगने वाले समय में कमी आएगी |
  • दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत अभ्यर्थियों को आवेदन में सहूलियत मिलेगी |
  • त्रुटि सुधार के लिए होने वाले अभ्यर्थी के व्यय को कम किया जा सकेगा |
  • भर्ती प्रक्रिया में आएगी तेजी |

Rajasthan RPSC One Time Registration 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

Rajasthan RPSC One Time Registration 2022 प्रक्रिया कब से शुरू की गई है

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Rajasthan RPSC One Time Registration Process 2022) का शुभारंभ 10 जनवरी, 2022 से किया जा चुका है |

Rajasthan RPSC One Time Registration क्या है?

RPSC One Time Registration के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार Profile Detail देनी होगी | इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी | आयोग द्वारा दिए गए Unique number को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा | प्रोफाइल को समय-समय पर update करने की सुविधा भी रहेगी |

Rajasthan RPSC One Time Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज?

अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकट अपलोड करना होगा | साथ ही पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राईविंग लाईसेस में से कोई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here