राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020 में शामिल योजनाओं की सूची

0
3163
राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020:-

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकार की सभी जनकल्याण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक जगह प्रदान करने के लिए 13 सितम्बर 2019 को जन सूचना पोर्टल की शुरुआत की है | अब लोग जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://jansoochna.rajasthan.gov.in पर 23 योजनाओं और सेवाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

राजस्थान इनोवेशन मिशन (RAJIV) को जन सुचना पोर्टल के रूप में शुरू किया जाएगा | राजस्थान जनसूचना पोर्टल सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) अर्थात् सूचना का सक्रिय प्रकटीकरण से प्रेरित है | पोर्टल की शुरुआत के पहले लोगों को किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4 (2) के अनुसार लेटर देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के भीतर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था |

जबकि इस अनुभाग में, प्रावधान किए गए थे कि विभिन्न प्राधिकरण और सरकारी विभाग स्वेच्छा से इंटरनेट जैसे विभिन्न माध्यमों से जानकारी का खुलासा करेंगे | हालांकि पिछले 14 वर्षों में, केंद्र और राज्य सरकारों ने इस प्रावधान को लागू नहीं किया है | तदनुसार, राजस्थान सरकार अब जन सूचना पोर्टल शुरू कर रहा है | सभी जानकारी स्वयं सेवा “E-Mitra Plus” कियोस्क पर भी उपलब्ध रहेंगी |(राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020)

राजस्थान जन सूचना पोर्टल में शामिल योजनाओं की सूची:-

राजस्थान नवाचार मिशन (Rajasthan Innovation Mission – RAJIV) अभियान के तहत तैयार किए गए जन सूचना पोर्टल पर निम्न्लिखित योजनाएं जो वार्ड या पंचायत में चल रही हैं उनकी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी:-

  • महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक जानकारी (MGNREGA Worker Information)
  • एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) SBM (Sanitation Beneficiaries)
  • ई-पंचायत (e-Panchayat)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojna / MNDY, MNJY)
  • आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY)
  • सूचना का अधिकार (Right To Information – RTI)
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) (Public Distribution System Ration card)
  • अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP)
  • शाला दर्पण (Shala Darpan)
  • विशेष योग्यजनों की जानकारी (Specially-abled Person Information)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी (Social Security Pension Beneficiary Information)
  • पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana and Beneficiaries Information)
  • छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)
  • श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)
  • खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT)
  • भामाशाह जन-आधार कार्डधारकों की जानकारी – State Resident Data Repository(SRDR)
  • ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)
  • गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)
  • Forest Right Act (FRA), Community Forest राइट्स
  • बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information about Electricity Users)
  • राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme)
  • विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान (Electrical Inspectorate Department)(EID)
  • पी एम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
  • Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)
  • राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department(Digital Sign Jamabandi)
  • संपर्क (Sampark)
  • रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment allowance status)
  • राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court Management System)
  • नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development & Housing Department)
  • राजस्थान पुलिस
  • प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms and Coordination Department)
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative)
  • ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन (Drug Control Organisation Licenses Application – DCO)
  • कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application Information)
  • बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Weaver Registration Application Information)
  • विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Application Information)
  • रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (RIICO Commercial Water Connection Application)
  • पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (PHED Commercial Water Connection Application)
  • पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (Tourism Project Approval Application)
  • राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना (RajUdyogmitra ACT Application)
  • साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन (Partnership Firms Registration Application)
  • सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD Road Cutting Permission Application)
  • एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना (MSME 1-6 Licenses Application Information)
  • सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट (Silicosis Patient Summary Report)
  • ई-मित्र प्लस (e-Mitra+)
  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation – RSLDC) समेकित बाल विकास सेवाएँ (Integrated Child Development Services)
  • निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ
  • ई-वे बिल – E-way बिल
  • जीएसटी – वाणिज्यिक कर विभाग (GST अधिनियम और नियम / HSN कोड / अवलोकन)
  • सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति (Social Security Scholarship)
  • स्कूल शिक्षा विभाग (Department of School Education)
  • राजस्व विभाग (डिजिटल साइन नक्शा) / Revenue Department(Digital Sign Naksha)
  • कोरोना वायरस (कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I 1000 रुपये की किस्त)
  • राजस्थान कर बोर्ड (Rajasthan Tax Board)
राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020

इस योजना के प्रथम चरण में पोर्टल पर लगभग 12 विभागों की 23 योजनाओं व सेवाओं से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी और समय-समय पर पोर्टल पर जानकारियों का दायरा बढाया जाएगा और नई योजनाओं के प्रावधान जोड़े जाएंगे | मुख्यमंत्री जी का कहना है की इससे सूचना का अधिकार अधिनियम की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी |

जन सूचना पोर्टल के विभागों की सूची 2020:-

  • कृषि विभाग (Agriculture)
  • संचार (Comunications)
  • शिक्षा (Education)
  • पर्यावरण वन (Environment Forest)
  • वित्त (Finance)
  • खाद्य (Food)
  • शासन और प्रशासन (Governance and Administration)
  • Planning
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (Health and Family Welfare)
  • गृह मामला और प्रवर्तन (Home Affairs and Enforcement)
  • शहरी विकास और आवास (Urban Development & Housing)
  • उद्योग (Industries)
  • सूचना और प्रसारण (Information and Broadcasting)
  • आधारिक संरचना (Infrastructure)
  • श्रम और रोजगार (Labour and Employment)
  • कानून और न्याय (Law & Justice)
  • शक्ति और ऊर्जा (Power and Energy)
  • विज्ञान और तकनीक (Science and Technology)
  • सामाजिक विकास (Social Development)
  • परिवहन (Transport)
  • यात्रा एवं पर्यटन (Travel and Tourism)
  • राजस्व (Revenue)
  • पानी और सफ़ाई व्यवस्था (Water and Sanitation)

राजस्थान जन सूचना पोर्टल की मुख्य विशेषताएं:-

  • लोगों को अब किसी भी विशेष योजना या सेवा से संबंधित जानकारी जो पहले RTI के जारिए मिलती थी अब वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगी |
  • प्रदेश के नागरिकों का जीवन आसान होगा और भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम में पारदर्शिता आएगी |
  • RTI लगाने के लिए भी किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • सभी सेवाओं जन-जन तक पहुंचे और “सशक्त नागरिक, खुशहाल राजस्थान” का सपना भी साकार होगा |

किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप जन सेवा पोर्टल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों 141-515 3222-21116 , 0141-222 1424/ 1425 , 9413387309 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर rksharma@rajasthan.gov.in ईमेल आईडी के माध्यम से भी प्रश्न कर सकते हैं |

Also Read:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here