प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राजस्थान की सूची, RAJASTHAN GRAMIN PM AWAS YOJANA LIST 2022-23 : प्रधानमंत्री आवास योजना को दो भागों में बांटा गया है:-
“Housing For All” के उद्देश्य से प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना है | तदनुसार, केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को PMAY के माध्यम से लागू कर रहा है | अब लाभार्थी PMAY सूची में अपनी details देख सकते हैं और SECC सूची में अपने परिवार के सदस्यों की details भी देख सकते हैं|
देश का कोई भी निवासी जिसने PMAY Yojana के अंतर्गत आवेदन किया है वह आसानी से पीएमएवाई सूची में अपना नाम खोज सकता है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022-23 के अंतर्गत अपना नाम खोजने का बहुत ही सरल व आसान तरीका बताने जा रहे हैं|
प्रधान मंत्री आवास योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे HAUSING FOR ALL के तहत सबको सत्र 2022 तक पक्के मकान देने के लक्ष्य रखा गया है प्रधान मंत्री आवास योजना में सन 2022 तक लगभग 2 करोड़ परिवारों को पक्के मकान मिल जाये ऐसी व्यवस्था की जा रही है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मध्यप्रदेश की की लिस्ट या सूचि देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है इस लिस्ट में आपअपने नाम के साथ ही लाभार्थी की पूरी जानकारी जैसे उसका जॉब कार्ड नंबर, जारी किया अमाउंट, कब जरी किया गया, कितनी क़िस्त आपको कब मिली है सारी जानकारी होती है तो चलिए शुरू करते हैं :
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राजस्थान की सूची RAJASTHAN GRAMIN PM AWAS YOJANA LIST 2022-23 KAISE DEKHEN
STEP 1: सूचि देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पोर्टल में जाना होगा पोर्टल में सीधे विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx
पेज में SCREEN के लेफ्ट साइड में आपको सिलेक्शन फ़िल्टर टैब होगा जिसमें आपको गाव के जानकारी निकालनी होगी | जैसे सबसे पहले अपने राज्य, जिला, तहसील और अंत में अपने गाव का चयन करना होगा | फिर सत्र तथा योजना लिस्ट में पीएम आवास योजना ग्रामीण PMAY-G का चयन करें उसके बाद सुक्ष कोड को दर्ज करते हुए सबमिट करें |
STEP 2: अब आप स्क्रीन में अपने ग्राम पंचायत की लिस्ट स्क्रीन में देख पाएंगे | सूचि में लाभार्थी के नाम के साथ ही सभी आवश्यक जानकारी दर्ज होती है जैसे लाभार्थी का नाम, जॉबकार्ड संख्या के साथ साथ सरकार द्वारा जारी किये कुल रूपये ,किस्त कितनी और कब आई जैसे महत्वपूर्ण जानकारी होती है |इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति या किसी भी ग्राम पंचायत की पूरी सूचि इस प्रक्रिया द्वारा देख सकते हैं |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
Mulniwas