राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2018 के लिए online आवेदन कैसे करें ?

1
1073

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2018 (Devnarayan Chatra Scooty Yojana 2018):-

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की गरीब और प्रतिभावान छात्राओं के लिए राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Rajasthan Devnarayan Chhatra Scooty Yojana) की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार प्रदेश की प्रतिभावान छात्राओं को Scooty प्रदान करने का निर्णय लिया है | के साथ छात्राओं को 2 लीटर पेट्रोल और 1 साल के बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा |

इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राओं को Scooty प्रदान की जाएगी जिन्होंने राजकीय विद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है |

योजना के तहत प्रोत्साहन राशि:-

  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Rajasthan Devnarayan Chhatra Scooty Yojana) के तहत स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं को प्रतिवर्ष 10000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Rajasthan Devnarayan Chhatra Scooty Yojana) के तहत स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं को प्रतिवर्ष 20000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
  • स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर द्वितीय वर्ष भी 20000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |

योजना के लिए पात्रता मापदंड:-

  • इस योजना के अंतर्गत केवल छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • इस योजना के  लिए विवाहित, अविवाहित सभी महिलायें पात्र होंगी |
  • लाभार्थी को 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया होना चाहिए |
  • लाभार्थी को  किसी अन्य आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं किया होना चाहिए |
  • कक्षा 12वीं, स्नातक प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के मध्य अंतराल होने की स्थिति में लाभ नहीं दिया जाएगा |

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • राजकीय महाविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा रसीद की प्रमाणित कॉपी |
  • Mark sheet की कॉपी |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी |
  • जाति प्रमाण पत्र की कॉपी |
  • माता पिता के आय प्रमाण पत्र की कॉपी |
  • छात्रा के बैंक की पासबुक की कॉपी |
  • आधार कार्ड |
  • Passport size photo

योजना के लिए online आवेदन कैसे करें:-

  • सर्वप्रथम उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hte.rajasthan.gov.in/ पर जाएं |
  • अब आपके सामने login और register करने के विकल्प दिखेंगे |

  • यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो “Register” बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करें अन्यथा “Login” बटन पर क्लिक करें |
  • Register” बटन पर क्लिक करने पर एक नई window open होगी यहाँ भामाशाह ID Card, आधार कार्ड, Facebook या Google खाता किसी एक विकल्प का चयन करें और संबंधित नंबर दर्ज करें |

  • अपना विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण पूरा करें |

1 COMMENT

  1. I am from CBSE board and got 81.8% in 12 and 10 CGPA in 10 class can I apply for this scheme and what is the last date to apply for this scheme? My category is general and cast is rajput and my family income is less than 200000 Rs. May I got this scooty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here