राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना:-
राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना– कोरोनावायरस (Covid-19) आपदा के दौरान राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग की आर्थिक सहायता के लिए अनुग्रह योजना के शुरुआत की है | इस योजना में कुल 2500/- रुपये की राशि दो किश्तों में मुहैया कराई जा रही है | योजना में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ऑनलाइन सूची (Beneficiary List) और राशि की स्तिथि (Payment Status) भी ऑनलाइन ही दिखाई जा रही है जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है |
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो अब आप घर बैठे राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना (Ex Gratia Payment) की प्रथम और द्वितीय सूची में अपना नाम और भुगतान की स्तिथि (Payment Status) देख सकते हैं | इस योजना के जरिये श्रमिकों को लॉक-डाउन की स्थिति में 2500/- रूपये की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में दी जा रही है | ध्यान रहे यह राशि एकमुश्त राशि नहीं है यह आपको दो किश्तों के माध्यम से मिलेगी | Covid-19 अनुग्रह योजना की पहली किश्त की भुगतान राशि 1000/- रुपये है जबकि Covid-19 अनुग्रह योजना की दूसरी किश्त की भुगतान राशि 1500/- रुपये है | दोनों किश्तों के लाभार्थियों की सूची और भुगतान की स्तिथि ऑनलाइन ही देखी जा सकती है |
अनुग्रह योजना के लाभार्थी कौन होंगे:- राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना
- इस योजना का सीधा लाभ उन दैनिक मजदूरों को दिया जा रहा है जो, Lockdown की स्थिति में अपना काम नहीं कर पा रहे हैं |
- केवल BPL राशन कार्ड धारकों ही लाभ दिया जा रहा है |
- जॉब कार्ड व श्रमिक कार्ड धारक भी इस योजना के पात्र हैं |
- अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को भी अनुग्रह योजना का फायदा मिलेगा |
Direct Benefit Transfer (DBT) या के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे भेजी जा रही है | लाभार्थियों को जानकारी देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि यानी payment या भुगतान किश्त की जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है |
अनुग्रह भुगतान योजना के प्रमुख बिंदु:-
- गरीब, श्रमिक, मजदुर वर्ग को 2500 रूपये की सहायता दी जा रही है |
- सहायता राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खातों में पहुंचाई जा रही है |
- 2500 रुपए के कुल राशि दो चरणों या किश्तों में दी जा रही है, 1000 रुपये की पहले किश्त रुपये की और 1500 रुपये की दूसरी किश्त |
अनुग्रह भुगतान की पहली किश्त की स्तिथि और लाभार्थियों के नाम:-
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/ जाएँ |
- शुरू में ही दिए गए “कोविड-19” सेक्शन पर क्लिक करें |
- नए पेज पर “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I(1000 रुपये की किस्त)” विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा |
- अब मांगी गयी जानकारी जैसे जिला, नगर निकाय, ब्लॉक आदि का चुनाव करें और खोजें बटन पर क्लिक करें |
- आपके चुनाव के अनुसार अब गाँव या वार्ड सूचि आ जाएगी, अपने गाँव या वार्ड के नाम के सामने अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करें |
- अब चुने हुए क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की सूचि और भुगतान की राशि और भुगतान की स्तिथि आदि तमाम जानकारी आपको पेज पर दिख जाएगी |
अनुग्रह भुगतान की दूसरी किश्त की स्तिथि और लाभार्थियों के नाम:-
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/ जाएँ |
- शुरू में ही दिए गए “कोविड-19” सेक्शन पर क्लिक करें |
- नए पेज पर “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II(1500 रुपये की किस्त)” विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा |
- अब नए पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी चुनें |
- अगले पेज में आपको अपने वार्ड , या गाँव का चयन करके उसके सामने दिए गए “अधिक जानकारी” के बटन पर क्लिक करें |
- इस तरह से आप आसानी से राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना/ EX Gratia Payment (1st/2nd Installment) की स्तिथि जान सकते हैं |