राजस्थान भोजन/ खाद्य सामग्री/ फल-सब्जी/ दवाइयां अथवा होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त करें

0
1469
राजस्थान होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी
राजस्थान भोजन/ खाद्य सामग्री/ फल-सब्जी/ दवाइयां अथवा होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त करें

राजस्थान होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी

राजस्थान होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी– कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है लगभग पूरी दुनिया को LOCKDOWN कर दिया गया है और पूरी दुनिया मानो ऐसे थम सी गयी है व्यावसायिक गतिविधियां रुकी हुई है जिसके कारण लोगों का रोजगार छिन गया है । रोज कमाकर खाने वालों के सामने सबसे बड़ा संकट खाने का है । उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही । हालाँकि सभी देश के सरकारें अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिनरात अथक प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी लोखड़ौन में फंसे लोगों को दो वक्त का भोजन भी बड़ी मुश्किलों से मिल रहा है ।

हमारा देश भी इस संकट से जूझ रहा है और देश में LOCKDOWN के कारण लोग अपने घरों से बाहर फंसे हुए हैं हालाँकि राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर हर अनचाही स्थिति से निपटने में लगातार लगे हुए हैं इनमे से राजस्थान भी है जहाँ पर सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए लोगों की सुरक्षा एवं खाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है सरकार प्रतिबद्ध है की भूख से किसी की जनहानि न होने पाए और सरकार इस दिशा में बेहतर काम कर रही है ।

राजस्थान सरकार भोजन/ खाद्य सामग्री/ फल-सब्जी/ दवाइयां आधी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी कर लोगों की मदद कर रही है सभी नियमों के पालन के साथ साथ आवश्यक वस्तुओं को घर घर पहुंचा रही है जिसमे पूरा शासन प्रशासन लगा हुआ है ।तथा पुरे राज्य में जगह जगह सहायता केंद्रों के माध्यम से सुविधा प्रदान कर रही है|

राजस्थान सरकार COVID -19 पोर्टल के माध्यम से जो सुविधा प्रदान कर रही है वो इस प्रकार हैं:राजस्थान होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी

राजस्थान सरकार अपने साथ लोगों लोगों जोड़कर नागरिकों के हितों की रक्षा में अग्रसर है इतने बड़े पैमाने पर बिना लोगों को अपने साथ जोड़े कोई भी सरकार पूरी तरह से लोगों तक सुविधाएँ प्रदान नहीं कर सकती इसलिए इसलिए आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों तथा व्यावसायिक संगठनों को पोर्टल में जोड़कर उनके माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाने में प्रयासरत है ।

इसलिए ऐसे व्यक्ति विशेष या व्यावसायिक संस्थान जो इस संकट की घडी में सरकार के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं वो अपने आप को पोर्टल में रजिस्टर कर लोगों तक सुविधा पहुंचा सकते हैं|

ऊपर दी गयी लिंक्स के माध्यम से सीधे आप सुविधा पहुंचा सकते हैं और सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं ।या राजस्थान सरकार के COVID -19 आधिकारिक पोर्टल http://food.raj.nic.in/covid19.aspx पर जाकर उक्त प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का चयन करके लाभ ले सकते हैं |

राजस्थान होम डिलीवरी केंद्र की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here