Pradhan Mantri Awas Yojana List

“Housing For All” के उद्देश्य से प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना है | तदनुसार, केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को PMAY के माध्यम से लागू कर रहा है | अब लाभार्थी PMAY सूची में अपनी details देख सकते हैं और SECC सूची में अपने परिवार के सदस्यों की details भी देख सकते हैं |

 देश का कोई भी निवासी जिसने PMAY Yojana के अंतर्गत आवेदन किया है वह आसानी से पीएमएवाई सूची में अपना नाम खोज सकता है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana List 2021 के अंतर्गत अपना नाम खोजने का बहुत ही सरल व आसान तरीका बताने जा रहे हैं|

Pradhan Mantri Awas Yojana List | PMAY List | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | pmaymis.gov.in list 2021-22 | Download Awas Yojana List | PM Awas Yojana List

केवल आधार कार्ड की सहायता से कोई भी लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अपना नाम खोज सकता है इसके लिए सर्वप्रथम आपको पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट@pmaymis.gov.in पर जाना होगा| PMAY List 2021 के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों को सम्मिलित किया गया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता को पूर्णता परिपूर्ण करते हैं|

PM Awas Yojana List

जिन लाभार्थियों का नाम पीएमएवाई शहरी सूची में सम्मिलित होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पहली बार स्वयं का घर खरीदने पर 2.35 लाख से लेकर 2.50 लाख तक की ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी|

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के अन्तर्गत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी। एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जियो टैगिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया है कि वह सभी शिकायतें जो सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हैं उनका हल 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Awas Yojana List

कलेक्टर द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आधार सीडिंग की कार्रवाई भी जल्द से जल्द पूरी हो जाए। सभी लाभार्थियों की आधार सीडिंग 3 दिन में पूरी की जाने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। वह सभी पीसीओ तथा सचिव जो आधार सीडिंग के कार्य में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

  • अगस्त तथा अक्टूबर माह में पोर्टल पर अपडेशन के दौरान कुछ लाभार्थियों के नाम दस्तावेज पूरे ना होने की वजह से डिलीट कर दिया गए हैं।
  • वह सभी लाभार्थी जिन्होंने अपने पूरे दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं वह जल्द से जल्द पूरे दस्तावेज अपलोड करें।
  • अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए और योजना का लाभ प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने सभी वार्ड सेक्रेटरी तथा अर्बन बॉडी को यह निर्देश जारी किया है कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हुआ विकास

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अब तक 1.20 करोड़ रोजगार उत्पन्न हुए हैं।
  • इस योजना के माध्यम से बाजार में डिमांड बढ़ी है।
  • अब तक इस योजना में 17.7 मिलियन मेट्रिक टन सीमेंट कंज्यूम किया गया है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 13 मिलियन मेट्रिक टन स्टील कंज्यूम किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से अब तक 5.8 सीनियर सिटीजन, 3.5 लाख वर्कर, 1 लाख एंटरप्रेन्योर्स, 1.5 लाख अर्तिसंस, 0.63 लाख दिव्यांग, 770 ट्रांसजेंडर आदि को लाभ पोहोचा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

Scheme TypeEligibility Household Income ( Rs.)Carpet Area-Max (sqm)Interest Subsidy (%)Subsidy calculated on a max loan ofMax Subsidy (Rs.)
EWS and LIGUpto  Rs.6 lakh60 sqm6.50 %Rs. 6 lakh2.67 Lacs
MIG 1Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh160 sqm4.00 %Rs. 9 lakh2.35 Lacs
MIG 2Rs. 12 lakh  to Rs.18 lakh200 sqm3.00 %Rs.12 lakh
2.30 Lacs

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के गरीब लोग उठा सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत 2022 तक गरीब वर्गों के लिए 2 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा रखा है |
  • PM Awas Yojana 2021 का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्र के MIG I के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रूपये के मध्य होनी चाहिए.और MIG II के लिए 12 लाख से 18 लाख वार्षिक आय होनी चाहिए |
  • देश के लिचुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है |

Pradhan Mantri Awas Yojana List में अपना नाम कैसे खोजें ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति जो अपना नाम PMAY List 2021 मैं खोज रहे हैं वह सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary के नाम से दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया टैब ओपन करें |
Pradhan Mantri Awas Yojana List 2020-21
  • अब आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा तथा इसके पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
  • यदि आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया होगा तो आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया हो गया होगा और यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची के अंदर अपना नाम नहीं पाएंगे |

SLNA List कैसे देखे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी SLNA List देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको SLNA List का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको SLNA List खुल कर आ जाएगी।

PMAY Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 011-23060484, 011-23063285, 011-23061827, 011-23063620, 011-23063567

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here